चंडीगढ़ में अपना घर चाहते हैं तो जल्द जमा कराइए बिड, दो दिन बचे, फिर नहीं मिलेगा मौका

चंडीगढ़ में अपने सपनों का घर खरीदने वालों के लिए चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड खास मौका लेकर आया है। बोर्ड अलग-अलग कैटेगरी में ई-टेंडर के तहत बिड सब्मिट कर रहा है। अगर प्रापर्टी फ्री होल्ड देख रहे हैं तो केवल दो दिन का समय ही बचा है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:38 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:19 PM (IST)
चंडीगढ़ में अपना घर चाहते हैं तो जल्द जमा कराइए बिड, दो दिन बचे, फिर नहीं मिलेगा मौका
बिड सब्मिट करने की अंतिम तिथि चार अगस्त शाम छह बजे तक है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में अपना आशियाना बनाने या खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको घर खरीदने का अवसर चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (सीएचबी) दे रहा है। बोर्ड अलग-अलग कैटेगरी में ई-टेंडर के तहत बिड सब्मिट कर रहा है। अगर प्रापर्टी फ्री होल्ड देख रहे हैं तो केवल दो दिन का समय ही बचा है।

लीज होल्ड के साथ बोर्ड की 46 फ्री होल्ड रेजिडेंशियल प्रापर्टी की ई-टेंडर प्रक्रिया चल रही है। इसकी बिड सब्मिशन टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके लिए बिड सब्मिट करने की अंतिम तिथि चार अगस्त शाम छह बजे ही रहेगी। पांच अगस्त को इसका टेंडर ओपन होगा। फ्री होल्ड होने की वजह से इन प्रापर्टी में खरीददार रूचि ले रहे हैं। आप अपनी बिड तुरंत सब्मिट करा दें। सीएचबी पहले भी 86 अलग-अलग प्रापर्टी बेच चुका है। बोर्ड को ई-टेंडर प्रक्रिया में बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

लीज होल्ड प्रापर्टी चाहिए तो कीजिए बिड

151 बिल्ट अप कॉमर्शियल और 38 बिल्ट अप रेजिडेंशियल प्रापर्टी की ई-टेंडर प्रक्रिया चल रही है। लीज पीरियड और एनुअल ग्राउंड रेंट को लेकर बिडर्स के मन में कई सवाल थे। ऐसे बहुत से सवाल आने के बाद वेबसाइट पर प्रत्येक यूनिट का लीज पीरियड शुरू होने की जानकारी दी गई है। साथ ही बिडिंग के लिए तिथि को भी 10 अगस्त तक बढ़ाया गया है। अब बोर्ड ने इन सभी प्रापर्टी के लिए बिड सब्मिट करने का समय 10 अगस्त सुबह दस बजे तक बढ़ा दिया है। नए बिडर के साथ पुराने बिडर जिन्होंने पहले बिड सब्मिट करवा दी है। वह अपनी बिड अंतिम समय तक बढ़ा या घटा सकते हैं। इसके बाद अब बिड दस अगस्त को सुबह सवा दस बजे खोली जाएंगी। जिसकी बिड सबसे अधिक होगी उसको फाइनल माना जाएगा। 

chat bot
आपका साथी