चंडीगढ़ के प्राइवेट अस्पताल में मरीज से ओवरचार्जिंग पर होगी कड़ी कार्रवाई, इन नंबरों पर करें शिकायत

यूटी स्वास्थ्य विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं जिन पर संपर्क करके मरीज अस्पताल में ओवरचार्जिंग की शिकायत कर सकते हैं। 0172-2752038 0172-2728703 0172-2752063 0172-2549524 और मोबाइल नंबर-9779558282 पर संपर्क करके लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:30 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:30 PM (IST)
चंडीगढ़ के प्राइवेट अस्पताल में मरीज से ओवरचार्जिंग पर होगी कड़ी कार्रवाई, इन नंबरों पर करें शिकायत
चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने प्राइवेट अस्पतालों में उपचार के रेट तय किए हुए हैं। सांकेतिक फोटो

चंडीगढ़, [विशाल पाठक]। यूटी स्वास्थ्य विभाग ने प्राइवेट अस्पतालाें में मरीजों से ओवरचार्जिंग को लेकर सख्त रुख अपनाया है। विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर संपर्क करके मरीज ओवरचार्जिंग की शिकायत कर सकते हैं। लोग 0172-2752038, 0172-2728703, 0172-2752063, 0172-2549524 और मोबाइल नंबर-9779558282 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बता दें स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर के प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना संक्रमित और सामान्य मरीज के बेड, ऑक्सीजन से लेकर अन्य इलाज सुविधाओं के रेट तय कर दिए हैं। अगर कोई भी प्राइवेट अस्पताल संचालक तय रेट से ज्यादा मरीजों से वसूलता है तो उसके खिलाफ इन हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

बनाई टीम करेगी दौरा

प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम में मरीजों से ओवरचार्जिंग न हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अलग से टीम बनाई है। यह टीम प्राइवेट अस्पतालों का दौरा करके ओवरचार्जिंग पर नजर रखेगी। इस टीम में डिस्ट्रिक्ट फैमिली वेलफेयर ऑफिसर, सीईए के इंचार्ज, नेशनल हेल्थ मिशन के नोडल आफिसर और क्वालिटी जांच के नोडल ऑफिसर को शामिल किया गया है। 

निजी अस्पताल के लिए निर्धारित रेट

सामान्य मरीज से प्रतिदिन चार्ज

जो पेशेंट कम लक्षण के साथ हॉस्पिटल आते हैं। हल्के बीमार हैं उन्हें अगर एक दिन के लिए दाखिल करना होता है तो उनसे एनएबीएच एक्रीडिटिड हॉस्पिटल प्रतिदिन 5500 और नॉन एनएबीएच 4500 चार्ज कर सकते हैं।

जिन्हें हॉस्पिटल में लंबे समय तक दाखिल रहना होता है

सामान्य मरीजः एक सामान्य मरीज जिसे निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मरीज को आइसोलेशन बेड, सपोर्टिव केयर और ऑक्सीजन की जरूरत है। उससे एनएबीएच एक्रीडिटिड हॉस्पिटल नौ हजार रुपये से ज्यादा नहीं लेगा। इसमें 1200 रुपये की पीपीई भी शामिल रहेगी। वहीं, जो हॉस्पिटल एनएबीएच से एक्रीडिटिड नहीं है, वह 8 हजार रुपये ले सकता है। इसमें भी पीपीई शामिल रहेगी।

गंभीर मरीजः वह मरीज जो आईसीयू में है लेकिन वेंटिलेटर की जरूरत नहीं है उससे एनएबीएच एक्रीडिटिड हॉस्पिटल 14 हजार ले सकते हैं। इसमें 2000 पीपीई के शामिल रहेंगे। वहीं नॉन एनएबीएच एक्रीडिटिड 13 हजार रुपये ले सकते हैं। इसमें दो हजार रुपये पीपीई के भी शामिल रहेंगे।

अति गंभीर मरीजः ऐसे मरीज जो आईसीयू में हैं और वेंटीलेटर केयर की जरूरत भी है उनसे एनएबीएच एक्रीडिटिड हॉस्पिटल 16500 रुपये चार्ज कर सकते हैं। इसमें दो हजार रुपये पीपीई के लिए शामिल रहेंगे। जबकि नॉन एनएबीएच एक्रीडिटिड हॉस्पिटल 15 हजार रुपये चार्ज करेंगे। इसमें भी दो हजार पीपीई के लिए शामिल रहेंगे। अलग से वसूल नहीं कर सकते।

chat bot
आपका साथी