कप्तान अमनजोत ने लगाई फिफ्टी, चंडीगढ़ ने मेघालय को 149 रनों से हराया

पुड्डुचेरी में खेली जा रही बीसीसीआइ वुमंस अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट में कप्तान अमनजोत कौर और प्रियंका गुलेरिया के अर्धशतकीय पारी की बदौलत चंडीगढ़ ने मेघालय को 149 के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट में लगातार पांचवी जीत दर्ज की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Mar 2020 08:50 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2020 06:10 AM (IST)
कप्तान अमनजोत ने लगाई फिफ्टी, चंडीगढ़ ने मेघालय को 149 रनों से हराया
कप्तान अमनजोत ने लगाई फिफ्टी, चंडीगढ़ ने मेघालय को 149 रनों से हराया

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पुड्डुचेरी में खेली जा रही बीसीसीआइ वुमंस अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट में कप्तान अमनजोत कौर और प्रियंका गुलेरिया के अर्धशतकीय पारी की बदौलत चंडीगढ़ ने मेघालय को 149 के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट में लगातार पांचवी जीत दर्ज की है। चंडीगढ़ के दिए 204 के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेघालय की पूरी टीम 26वें ओवर में मात्र 54 रनों पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ चंडीगढ़ के अब कुल बीस अंक हो गए है जबकि टीम अगला मुकाबला पांच मार्च को मणिपुर के खिलाफ खेलेगी। चंडीगढ़ ने दिया 204 रनों का टारगेट टॉस जीतकर चंडीगढ़ की कप्तान अमनजोत कौर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। सलामी बल्लेबाज दिव्या शर्मा टीम को ठोस शुरुआत नहीं दे सकी, चार के निजी स्कोर पर रन आउट हो गई। इसके बाद मेघालय की गेंदबाज वंदना महाजन ने पारुल सैनी को दो निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। सेकेंड डाउन उतरी कप्तान अमनजोत कौर ने सलामी बल्लेबाज मोनिका पांडे के साथ 67 रनों की साझेदारी निभाई। 28वें ओवर में मोनिका पांडे 32 रन पर आउट हुई। इस समय टीम का स्कोर तीन विकेट पर 84 रन था। इसके बाद कप्तान अमनजोत ने प्रियंका गुलेरिया के साथ महत्वपूर्ण 60 रनों की पार्टनरशिप की। अमनजोत ने 70 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं, प्रियंका गुलेरिया ने भी 62 गेंदों पर फिफ्टी बनाई। कप्तान अमनजोत कौर (62 रन पर रनआउट हुई। प्रियंका गुलेरिया ने 64 रन की नाबाद पारी खेली और टीम का स्कोर 50 ओवर में 203 पहुंचाया। विपक्षी टीम की ओर से वंदना महाजन ने तीस रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। मेघालय की टीम 54 रनों पर सिमटी लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेघालय टीम ने भी डगमगाती शुरुआत की जब कप्तान अमनजोत ने एवरिल सेलजिया को शून्य के निजी स्कोर पर आउट किया। नंदिनी शर्मा ने हाजोंग को एक रन पर चलता किया। प्रियंका गुलेरिया रजिया को पांच रन पर आउट किया। इसके बाद पारी के सर्वाधिक स्कोर 23 रनों पर खेल रही साई पुरानदेर 19वें ओवर में फील्ड पर बाधा डालने के चलते अंपायर द्वारा आउट करार दी गई। इस समय स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 43 रन था। अगले 11 रनों पर टीम ने अपने छह विकेट खोए। और 26वें ओवर में मेघालय की पूरी टीम 54 पर सिमट गई। पारुल सैनी ने चार रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि कुमारी शिबी ने सात रन देकर दो विकेट लिए।

chat bot
आपका साथी