प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में चंडीगढ़ का देशभर में तीसरा रैंक

तब से अब तक चंडीगढ़ का इस योजना के क्रियान्वयन में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Feb 2020 06:38 PM (IST) Updated:Thu, 06 Feb 2020 06:38 PM (IST)
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में चंडीगढ़ का देशभर में तीसरा रैंक
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में चंडीगढ़ का देशभर में तीसरा रैंक

विशाल पाठक, चंडीगढ़।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में चंडीगढ़ का पूरे देश में तीसरा रैंक आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत एक जनवरी 2017 को की थी। तब से अब तक चंडीगढ़ का इस योजना के क्रियान्वयन में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। मातृ शक्ति को बढ़ावा देने हुए शहर में गर्भवती महिलाओं तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है।

इस मामले में दादरा नगर और हवेली को पहला रैंक मिला है। जबकि हिमाचल प्रदेश को दूसरा रैंक मिला है। इस तरह योजना को मूर्त रूप देने में चंडीगढ़ ने टॉप-3 मेंअपनी जगह बना ली है। हालांकि शुरुआत में चंडीगढ़ का 7वां रैंक था। योजना में खास

- योजना के तहत प्रत्येक गर्भवती महिला को पांच हजार रुपये दिए जाते हैं।

- एक हजार रुपये जननी सुरक्षा योजना के तहत दिए जाते हैं।

योजना के तहत चंडीगढ़ प्रशासन दे चुका है 6.25 करोड़ रुपये

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अब तक शहर में 15,544 से अधिक महिलाओं को आर्थिक लाभ दिया जा चुका है। जीएमएसएच सेक्टर-16 की डॉ. मंजू बहल के मुताबिक अब तक इस योजना के तहत 6.25 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। डा. मंजू ने बताया कि कोई भी गर्भवती महिला जिसका पहला बच्चा है, उसे प्रेग्नेंसी के रजिस्ट्रेशन के दौरान उसे एक हजार रुपये, 6 माह पर दो हजार रुपये और बच्चे के जन्म के बाद 2 हजार रुपये दिए जाते हैं। योजना के तहत किस राज्य में कितनों को मिला लाभ

राज्य इतने पात्र हुए लाभान्वित

दादरा और नगर हवेली 4,842

हिमाचल प्रदेश 1,15,388

चंडीगढ़ 15,544

जम्मू-कश्मीर 96,257

पंजाब 2,21,151

हरियाणा 3,33,980

उत्तर प्रदेश 20,70,896

दिल्ली 1,15,602

वर्ष 2017 से अब तक चंडीगढ़ में कितनी डिलीवरी हुई

वित्तीय वर्ष चंडीगढ़ की कितनी महिलाओं की डिलीवरी हुई कुल कितनी डिलीवरी

2017-18 12,069 29,305

2018-19 12,387 28,962

दिसंबर 2019 तक 9,248 21,279

chat bot
आपका साथी