चंडीगढ़ में 4 इंस्पेक्टर बने एक्साइज एंड टैक्सेशन अफसर, दो साल का होगा प्रोबेशन पीरियड

चार इंस्पेक्टर को ईटीओ प्रोमोट करने से विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार होगा। पहले विभाग में छह ईटीओ थे। इनमें ईटीओ प्रदीप रावल ईटीओ मानिक ईटीओ हीना तलवार ईटीओ अमनदीप ईटीओ मनदीप कौर ईटीओ अरुण कुमार का नाम शामिल था।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:09 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:09 AM (IST)
चंडीगढ़ में 4 इंस्पेक्टर बने एक्साइज एंड टैक्सेशन अफसर, दो साल का होगा प्रोबेशन पीरियड
इंस्पेक्टर दीपक भट्ट, रवि कुमार, शिखा कोच्चर और अशलेष शर्मा को प्रमोट किया गया है। सांकेतिक चित्र।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। एक्साइज एंड टैक्सेशन सेक्रेटरी विजय एन जेयदी ने सोमवार को विभाग के चार इंस्पेक्टरों को प्रोमोट कर एक्साइज एंड टैक्सेशन आफिसर (ईटीओ) बनाया। इन चारों इंस्पेक्टरों का दो साल का प्रोबेशन पीरियड होगा। ईटीओ के पद पर नियुक्ति के बाद अब इन चारों इंस्पेक्टरों को दो हफ्ते की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिन चार इंस्पेक्टरों को प्रोमोट किया गया है, उनमें इंस्पेक्टर दीपक भट्ट, रवि कुमार, शिखा कोच्चर और अशलेष शर्मा का नाम शामिल हैं।ट्रेनिंग पूरी होने के बाद इन चारों नए ईटीओ को कार्यभार सौंपा जाएगा। किस ईटीओ को एक्साइज और किस ईटीओ जीएसटी विभाग का कार्यभार देना है, इसका फैसला एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर मनदीप सिंह बराड़ करेंगे।

कई ईटीओ के पद पड़े थे खाली

विभाग में ईटीओ के कई पद खाली पड़े थे। ऐसे में चार इंस्पेक्टर को ईटीओ प्रोमोट करने से विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार होगा। पहले विभाग में छह ईटीओ थे। इनमें ईटीओ प्रदीप रावल, ईटीओ मानिक, ईटीओ हीना तलवार, ईटीओ अमनदीप, ईटीओ मनदीप कौर, ईटीओ अरुण कुमार का नाम शामिल था। अब चार इंस्पेक्टर के ईटीओ बनने पर विभाग में कुल 10 ईटीओ हो गए हैं। वहीं, विभाग में अब इंस्पेकटर भूपिंदर सिंह राणा, मनीष गोयल, रिषि पाल, विकास, अजय कुमार, अमनदीप सिंह और जोगिंदर सिंह ग्राउंड लेवल का काम संभालेंगे।

हाल ही में दो ईटीओ हुए थे रिटायर

विभाग से हाल ही में दो ईटीओ रिटायर हुए हैं।ईटीओ सतपाल गिल और ईटीओ योगेश्वर शर्मा। उनकी जगह पर अब भी दो ईटीओ नियुक्त किए जाने हैं।ईटीओ याेगेश्वर शर्मा के नाम की चर्चा पहले असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर पद के लिए थी।लेकिन यूटी कैडर के ईटीओ की प्रोमोशन कर एईटीसी नियुक्त किए जाने की कोई पॉलिसी नहीं थी। जिसकी वजह से उन्हें अगस्त में रिटायर होना पड़ा।हालांकि पूर्व ईटीओ योगेश्वर शर्मा ने चंडीगढ़ प्रशासन को कैट में पॉलिसी न होने के चलते चैलेंज किया हुआ है।

यह भी पढ़ें - चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली गए सीएम चरणजीत चन्नी और सिद्धू, विपक्ष ने किया हमला, देर रात अमृतसर पहुंचे

chat bot
आपका साथी