चंडीगढ़ ने अरुणाचल प्रदेश को 10 विकेट से हराया

मेजबान चंडीगढ़ ने रविवार को सेक्टर-16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया मैच रहा एकतरफा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 06:53 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:53 PM (IST)
चंडीगढ़ ने अरुणाचल प्रदेश को 10 विकेट से हराया
चंडीगढ़ ने अरुणाचल प्रदेश को 10 विकेट से हराया

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : मेजबान चंडीगढ़ ने रविवार को सेक्टर-16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के अपने अंतिम मैच में अरुणाचल प्रदेश को एकतरफा मुकाबले में दस विकेट से हराया। अरुणाचल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कप्तान को सोंग ताचों का यह फैसला उन्हें भारी पड़ा और टीम की शुरुआत काफी निराशाजनक रही। जसकरनदीप सिंह और करनवीर सिंह की कसी हुई गेंदबाजी ने अरुणाचल के बल्लेबाजों को ज्यादा समय क्रीज पर टिकने नहीं दिया। पारी का सर्वाधिक स्कोर ओवैस अहमद का रहा। उन्होंने टीम के लिए 27 रन जोडे़, जबकि राहुल दलाल ने 26 रन बनाए। इनके अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। अरुणाचल प्रदेश ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए। चंडीगढ़ के जसकरनदीप सिंह ने 25 रन देकर चार विकेट चटकाई जबकि करनवीर सिंह ने 15 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया। श्रेष्ठ निरमोही और अनिरुद्ध कंवर को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ के सलामी बल्लेबाजों-कप्तान मनन वोहरा और शिवम भांबरी ने दसवें ओवर में ही लक्ष्य अर्जित कर लिया। मनन ने नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 32 गेंदों पर 68 रनों की शानदार पारी खेली जबकि शिवम भांबरी ने छह चौकों और एक छक्के द्वारा 23 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली। हैदराबाद ने छत्तीसगढ़ को 21 रनों से हराया

प्रतियोगिता के एक अन्य मुकाबले में हैदराबाद ने छत्तीसगढ़ को 21 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने तीन विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जिसमें सर्वाधिक स्कोर तन्मय अग्रवाल का 90 रन रहा। तन्मय ने 12 चौके और एक छक्का जड़ा। पारी में दूसरा सबसे बड़ा योगदान संदीप बावानाका का रहा जिन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी में मात्र 16 गेंदों में 41 रन बनाए। इस पारी में उनके तीन चौके और चार छक्के भी शामिल थे। रनों का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 153 रन ही जुटा पाई और मैच 21 रनों से हार गई। कप्तान हरप्रीत भाटिया ने टीम के लिए चार गेंदों पर 62 रन जुटाए। आशुतोष सिंह ने 23 रन बनाए। मोहम्मद सिराज, चामा मिलंद और मेहंदी हसन ने दो-दो विकेट चटकाए।

chat bot
आपका साथी