चंडीगढ़ क्रिकेट टीम के कप्तान मनन वोहरा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, पूरा किया टी-20 मैचों का शतक

चंडीगढ़ टीम के कप्तान मनन वोहरा ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में अपना 100 टी-20 मैच खेला। इस दौरान उनके टीम के साथियों से लेकर स्पोर्ट स्टाफ ने केक काट कर इस उपलब्धि को सेलीब्रेट किया। मनन ने यह उपलब्धि अपनी कप्तानी में हासिल की है।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 02:19 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 02:19 PM (IST)
चंडीगढ़ क्रिकेट टीम के कप्तान मनन वोहरा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, पूरा किया टी-20 मैचों का शतक
चंडीगढ़ टीम के कप्तान मनन वोहरा ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में अपना 100 टी-20 मैच खेला।

चंडीगढ़, वैभव शर्मा। किसी भी खिलाड़ी के लिए 100 मैच खेलना बड़ी उपलब्धि होती है। अगर यह उपलब्धि उस मैच में मिले जिसे टीम ने जीता हो तो इसका सुखद एहसास ही कुछ और होता है। ऐसा ही कुछ हुआ है चंडीगढ़ टीम के कप्तान मनन वोहरा के साथ, जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में अपना 100 टी-20 मैच खेला।

इस दौरान उनके टीम के साथियों से लेकर स्पोर्ट स्टाफ ने केक काट कर इस उपलब्धि को सेलीब्रेट किया। मनन ने यह उपलब्धि तब हासिल की जब वह कप्तान है। इस उपलब्धि पर मनन ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पता नहीं चला कि कब उनके 100 टी-20 मैच पूरे हुए। चेन्नई में खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के दौरान साथी खिलाड़ियों और स्टाफ ने भी मनन की उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।

वर्ष 2013 में किया था आइपीएल में डेब्यू

मनन ने आइपीएल में अपना डेब्यू वर्ष 2013 में किया था। इस दौरान उन्होंने आइपीएल में अभी तक 49 मैच खेले है। जिसमें सर्वाधिक मुकाबलें वर्ष 2013 में ही किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े रह कर खेले है। सात वर्ष से आइपीएल का हिस्सा रह रहे मनन को टी-20 मैचों का काफी अनुभव है। वर्ष 2018 में उन्होंने 11 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 144.02 की स्ट्राइक रेट से 229 रन बनाए है।

साथियों ने बताया बड़ी उपलब्धि

मनन वोहरा के 100 टी-20 मैच पूरे होने पर टीम के साथियों ने भी उन्हें बधाई दी। टीम के स्टाफ ने मनन के उज्जवल भविष्य की कामना की। टी-20 फॉर्मेट में मनन की छवि एक आक्रामक खिलाड़ी के रूप में बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी