पारस की शानदार पारी की बदौलत जीती चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी, रोमांचक मुकाबले में रोपड़ को 5 रन से हराया

चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी की इस जीत में टीम के ऑलराउंडर पारस ने अहम भूमिका निभाई। पारस ने 41 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। इसके अलावा पारस ने गेंदबाजी करते हुए दो विकेट हासिल किए। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 12:08 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 12:08 PM (IST)
पारस की शानदार पारी की बदौलत जीती चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी, रोमांचक मुकाबले में रोपड़ को 5 रन से हराया
चंडीगढ़ टीम के जीत के हीरो रहे पारस मैन ऑफ द मैच के साथ।

चंडीगढ़, जेएनएन। फर्स्ट दिनेश मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में चंडीगढ़ टीम ने रोपड़ टीम को रोमांचक मुकाबले में हराया है। डेराबस्सी के आइवीसीए क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित फर्स्ट दिनेश मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने रोपड़ डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन को पांच रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। इस जीत में विजेता टीम के ऑलराउंडर पारस ने अहम भूमिका निभाई। पारस ने 41 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। इसके अलावा पारस ने गेंदबाजी करते हुए दो विकेट हासिल किए। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

इससे पहले चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 219 रन बनाए। टीम की तरफ से पारस ने 50 रन, शुभम आर्य ने 44 रन, पुनीत कुमार ने 23 रन बनाए। वहीं रोपड़ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से सिमरनजीत सिंह ने तीन विकेट, करमनप्रीत सिंह और ध्रुव खन्ना ने दो -दो विकेट हासिल किया।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोपड़ डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन 39.1 में 214 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की तरफ से मोहित भट्ट को 51 रन, जीवनजोत सिंह बाजवा ने  36 रन, करमन प्रीत सिंह 31 रन, मंयक गुप्ता और  24रन बनाए। वहीं विजेता टीम की तरफ से अनुराग शर्मा ने 30 रन देकर दो विकेट हासिल किए, पारस ने  43 रन देकर दो विकेट हासिल किए, काव्या गोयल ने 33 रन देकर दो विकेट और हरीष कुमार ने 54 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

chat bot
आपका साथी