अंकन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जीती चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी, सेंक्चुअरी अकादमी भी विजेता

चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने नीरज के नाबाद 46 रन अंकन के 20 रन और ऋतिक के 16 रनों की बदौलत 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। जवाब में लार्निंग पार्थ की टीम ने 30 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन ही बना सकी।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 12:33 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 12:33 PM (IST)
अंकन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जीती चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी, सेंक्चुअरी अकादमी भी विजेता
चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी के अंकन को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।

चंडीगढ़, जेएनएन। डेराबस्सी के आइबीसीए क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित फर्स्ट बाल कृष्ण दास मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी (सीसीए) ने लर्निंग पार्थ क्रिकेट अकादमी, मोहाली को 15 रनों से हराकर जीत दर्ज की। विजेता टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीरज के नाबाद 46 रन, अंकन के 20 रन और ऋतिक के 16 रनों की बदौलत 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। पराजित टीम की ओर से लक्ष्य ने 32 रन देकर तीन विकेट और नमित वीर ने दो विकेट झटके। जवाब में लार्निंग पार्थ की टीम ने 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना सकी। नमित वीर ने 33 रन और मनराज ने 18 रनों की पारी खेली। विजेता टीम की ओर से अंकन ने 11 रन देकर चार विकेट और शिवराज सिंह ने 22 रन देकर 2 विकेट झटके। अंकन को बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

सेंचुरी अकादमी ने डीएवी क्रिकेट अकादमी को हराया

सेंचुरी क्रिकेट अकादमी ने डीएवी क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से हराकर लीग मुकाबले में शानदार जीत हासिल की। पराजित टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए परमीत सिंह के नाबाद 60 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए। विजेता टीम की ओर से बिक्रम सिंह ने 4 विकेट और मनराज ने 3 विकेट झटके। जवाब में सेंचुरी क्रिकेट अकादमी की तरफ से आर्यन धवन के 49 रन व कार्तिक  राणा के 24 रनों की पारी की बदौलत टीम ने 21.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए बिक्रम सिंह को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।

chat bot
आपका साथी