लग्जरी वाहनों पर 0001 और 0007 नंबर लेने का क्रेज

सिटी ब्यूटीफुल के लोगों में न केवल लग्जरी वाहनों को रखने का शौक है, बल्कि उन वाहनों पर कुछ खास और वीआइपी नंबर लगवाने का भी टशन है। खासकर 0001 और 0007 नंबर लेने का खासा क्रेज है।

By Edited By: Publish:Fri, 16 Feb 2018 01:37 PM (IST) Updated:Fri, 16 Feb 2018 02:49 PM (IST)
लग्जरी वाहनों पर 0001 और 0007 नंबर लेने का क्रेज
लग्जरी वाहनों पर 0001 और 0007 नंबर लेने का क्रेज
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : सिटी ब्यूटीफुल के लोगों में न केवल लग्जरी वाहनों को रखने का शौक है, बल्कि उन वाहनों पर कुछ खास और वीआइपी नंबर लगवाने का भी टशन है। खासकर 0001 और 0007 नंबर लेने का खासा क्रेज है। आरएलए में शुरू हुई फैंसी नंबरों की ऑक्शन के लिए अब तक 40 लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन 0001 से 0007 जैसे टॉप नंबरों के लिए हुए हैं। यह रजिस्ट्रेशन 19 फरवरी तक होंगे। इसके बाद 20 से 23 फरवरी तक पसंदीदा नंबर के लिए ऑनलाइन बोली लगा सकेंगे। अंतिम दिन तक जिसकी बोली सबसे अधिक होगी उसे नंबर अलॉट कर दिया जाएगा। अभी तक 0001 को लेने को ही मारामारी रही है। पिछली एक्शन में 0001 सबसे महंगा 2.5 लाख में बिका था। इससे पहले स्कूटी के लिए भी यह नंबर 2 लाख से अधिक में बिक चुका है। आरएलए में हर ढाई से 3 महीने में 10 हजार नंबरों की सीरीज खत्म हो रही है। यही कारण है कि चंडीगढ़ देश मे सबसे अधिक कारों के घनत्व वाला शहर है। कार और अन्य वाहनों के अधिकता के कारण अब चंडीगढ़ की चौड़ी सड़कें भी जाम का दंश झेलने लगी हैं।
chat bot
आपका साथी