Chandigarh Covid Cases Update : चंडीगढ़ में दो दिन में तीन लोग पाजिटिव पाए गए, 43 कोरोना एक्टिव केस

चंडीगढ़ में बीते दो दिन में तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। मनीमाजरा सेक्टर-43 और 46 में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है। अब तक 62031 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। कोरोना एक्टिव केस बढ़कर 43 तक पहुंच गए हैं।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 06:49 AM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 06:49 AM (IST)
Chandigarh Covid Cases Update : चंडीगढ़ में दो दिन में तीन लोग पाजिटिव पाए गए, 43 कोरोना एक्टिव केस
चंडीगढ़ में बीते दो दिन में तीन लोग ही कोरोना संक्रमित पाए गए।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में बीते दो दिन में तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। मनीमाजरा, सेक्टर-43 और 46 में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है। अब तक 62,031 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। कोरोना एक्टिव केस बढ़कर 43 तक पहुंच गए हैं। बीते महीने शहर में सिर्फ 26 कोरोना एक्टिव केस थे। सोमवार को संक्रमण दर 0.12 फीसद दर्ज की गई। बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। पिछले 24 घंटे में 1,628 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अब तक 61,177 संक्रमित मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग अब तक 6,39,909 लोगों का कोरोना टेस्ट कर चुका है। इनमें से 5,76,557 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब तक 1,321 लोगों के कोरोना सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए। अब तक संक्रमण से 811 लोगों की मौत हो चुकी है। छह लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी जांच रिपोर्ट मंगलवार शाम तक आएगी।

नए डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज के लिए हुए इंटरव्यू

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ की डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज डा. अमनदीप कौर कंग का कार्यकाल सितंबर के आखिर में पूरा हो रहा है। पंजाब सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट ने तीन डॉक्टरों का नाम उनकी रिप्लेसमेंट में यूटी प्रशासन को भेजा था। इस पैनल में मोहाली सिविल सर्जन डा. आदर्शपाल कौर, लुधियाना डिप्टी डायरेक्टर विजिलेंस डा. सुमन और जीएमएसएच-16 में मॉडर्न मेडिसिन डिपार्टमेंट हेड डा. अमरजीत सिंह का नाम भेजा गया था। सीनियोरिटी, योग्यता और अनुभव के आधार पर सोमवार को यूटी हेल्थ डिपार्टमेंट के पैनल ने ¨प्रसिपल सेक्रेटरी हेल्थ अरुण कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में तीनों डॉक्टरों के इंटरव्यू लिए। इसी इंटरव्यू के आधार पर नए डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज का चयन होगा। पैनल ने सभी पहलुओं पर इंटरव्यू लेने के बाद नाम पर मंथन किया। अब एडवाइजर से चर्चा के बाद नाम पर अंतिम मुहर लगेगी।

chat bot
आपका साथी