Chandigarh Covid Cases Update : चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित सात नए मामले आए सामने, चार मरीज हुए स्वस्थ

Chandigarh Covid Cases Update चंडीगढ़ में सोमवार को सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। अभी तक 65217 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। संक्रमण दर 0.30 फीसद दर्ज किया गया। बीते एक हफ्ते में चार लोग रोजाना कोरोना संक्रमित पाए गए।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:44 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:44 AM (IST)
Chandigarh Covid Cases Update : चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित सात नए मामले आए सामने, चार मरीज हुए स्वस्थ
Chandigarh Covid Cases Update चंडीगढ़ में सात नए कोरोना के मामले सामने आए।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : Chandigarh Covid Cases Updateचंडीगढ़ में सोमवार को सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। सेक्टर-15, 45, पीजीआइ कैंपस में एक-एक और डड्डूमाजरा में चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। अभी तक 65,217 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। संक्रमण दर 0.30 फीसद दर्ज किया गया। बीते एक हफ्ते में चार लोग रोजाना कोरोना संक्रमित पाए गए। संक्रमण से अब तक 819 लोगों की मौत हो चुकी है। 44 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। बीते 24 घंटे में 2,364 लोगों के कोविड सैंपल लेकर टे¨स्टग की गई। स्वास्थ्य विभाग अभी तक 7,31,662 लोगों के कोविड सैंपल लेकर टे¨स्टग कर चुका है। इनमें से 6,65,073 की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 1,372 लोगों के कोविड सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए। चार संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। अभी तक 64,354 संक्रमित मरीज ठीक हो चके हैं।

विद्यालय को सौंपे सैनिटाइजर व मास्क

विश्व मानव रूहानी केंद्र की शाखा धनास की ओर से राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनास को मास्क और सेनिटाइजर सौंपे गए। केंद्र के महासचिव ईश्वर दास सागू ने बताया कि संत बलजीत के आदेशानुसार सभी स्वयंसेवी सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, धनास को एक हजार ट्रिप्पल लेयर मास्क और 30 लीटर के पांच केन सेनिटाइजर सौंपे।

फ्री मल्टीस्पेशियलिटी जांच कैंप 30 को

पंचकूला : राधी देवी अमरावती पॉलीक्लिनिक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में 30 सितंबर को फ्री मल्टीस्पेशियलिटी चेकअप कैंप और मोतियाबिंद के फ्री ऑपरेशन के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा। समाजसेवी स्वर्गीय अमरनाथ अग्रवाल की पत्नी देवीवत्ती अग्रवाल की 15वीं पुण्यतिथि पर वीरवार 30 सितंबर को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक चेकअप कैंप होगा। राधी देवी अमरावती पॉलीक्लिनिक के एमडी और मेयर कुलभूषण गोयल, डायरेक्टर जीवन प्रकाश अग्रवाल और हरगोबिंद गोयल ने बताया कि अमरावती अस्पताल सेक्टर-2 पिंजौर कालका अर्बन कांपलेक्स अमरावती एनक्लेव में लगने वाले इस चेकअप कैंप में सभी प्रकार के रोगों का निश्शुल्क चेकअप किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी