Chandigarh Covid Cases Update : चंडीगढ़ में कोरोना का एक नया केस, चार मरीज ठीक होकर घर लौटे

चंडीगढ़ में रविवार को एक कोरोना संक्रमित मामला सामने आया है। पलसोरा में एक पुरुष संक्रमित पाया गया। अब तक 65210 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस समय 41 कोरोना एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है। संक्रमण से अब तक 819 लोगों की मौत हो चुकी है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:49 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:49 AM (IST)
Chandigarh Covid Cases Update : चंडीगढ़ में कोरोना का एक नया केस, चार मरीज ठीक होकर घर लौटे
चंडीगढ़ में कोरोना का एक नया केस सामने आया है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में रविवार को एक कोरोना संक्रमित मामला सामने आया है। पलसोरा में एक पुरुष संक्रमित पाया गया। अब तक 65,210 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस समय 41 कोरोना एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है। संक्रमण से अब तक 819 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग अभी तक 7,29,298 लोगों के कोविड सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है। इनमें से 6,62,721 लोगों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है। चार मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 64,350 मरीज ठीक हो चुके हैं। विभाग ने लोगों से गाइडलाइन के पालन की अपील की है।

4,813 लोगों ने कराया कोरोना टीकाकरण

रविवार को 4,813 लोगों ने टीकाकरण कराया। अब तक 13,24,977 कोविशील्ड वैक्सीन की डोज लग चुकी है। 18 से 44 साल के 1,174 लोगों ने पहली डोज और 2,765 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। एक फ्रंटलाइन वर्करों ने दूसरी डोज लगवाई। 45 से 60 साल के 217 लोगों ने पहली डोज और 431 ने दूसरी डोज लगवाई। 60 साल से अधिक के 73 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज और 152 ने दूसरी डोज लगवाई। 27,172 हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 23,855 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 18 से 44 साल के अब तक 5,24,481 वैक्सीन की पहली डोज और 1,36,622 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 45 से 60 साल की उम्र के 1,89,944 वैक्सीन की पहली डोज और 1,19,483 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 60 साल से अधिक के 1,02,864 पहली डोज और 78,397 डोज लगवा चुके हैं।

37,637 बच्चों दी गई पोलियो ड्रॉप

चंडीगढ़ में रविवार को 37 हजार 637 बच्चों को नेशनल इम्यूनाइजेशन डे के तहत पोलियो ड्राप पिलाई गई। इस दौरान स्वास्थ्य निदेशक डॉ अमनदीप कौर कंग ने खुद शहर के अलग-अलग हिस्सों में इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम के तहत मौके पर पहुंच कर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई। सोमवार को भी शहर में अलग-अलग जगह बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी इस प्रोग्राम के तहत 89 सुपरवाइजर रो के नेतृत्व में 617 टीमें बनाई गई है जो कि शहर के अलग-अलग हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर और डिस्पेंसरी में जाकर बच्चो को पोलियो की खुराक देंगे।

chat bot
आपका साथी