चंडीगढ़ में गिरफ्तार काली शूटर गैंग के दोनों सदस्य तीन दिन की रिमांड पर, पूछताछ जारी

गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ पंजाब के सोहाना थाने में हत्या की कोशिश की धारा के तहत केस दर्ज है। आरोपितों को सोहाना थाना पुलिस दोनों आरोपितों की तलाश में लगी थी। इसी बीच गुप्त सूचना के अाधार पर चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 02:49 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 02:49 PM (IST)
चंडीगढ़ में गिरफ्तार काली शूटर गैंग के दोनों सदस्य तीन दिन की रिमांड पर, पूछताछ जारी
आरोपितों की तलाशी के दौरान उनके पास से दो गन, मैगजीन और कारतूस की बरामदगी हुई हैं। (फाइल फोटो)

चंडीगढ़, जेएनएन। सेक्टर-50 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के समीप काली शूटर गैंग के गिरफ्तार दोनों आरोपितों का पुुलिस ने तीन दिन की रिमांड हासिल कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, मैगजीन और कारतूस की बरामदगी हुई थी। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान जीरकपुर के शिवा इंक्लेव निवासी 23 वर्षीय सम्मी और मोहाली के गांव जगतपुरा निवासी 22 वर्षीय शंकर उर्फ सोनू के तौर पर हुई हैं। दोनों आरोपितों के खिलाफ सेक्टर-49 थाना पुलिस ने अॉर्म्स एक्ट की धारा 25-54-59 के तहत केस दर्ज किया है।

गौरतलब है कि एसपी क्राइम ब्रांच मनोज कुमार मीणा के निर्देशानुसार इंचार्ज इंस्पेक्टर हरिंदर सेखों के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम अलग-अलग जगह पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान दोनों संदिग्ध आरोपितों के बारे में मिली सूचना के अाधार पर पुलिस ने सेक्टर-50 एरिया में दो अलग-अलग जगह पर ट्रैप लगाया। इस दौरान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के समीप दोनों संदिग्ध को पुलिस ने रोक लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस के सभी सवालों का जवाब आरोपितों ने पास नहीं था। जिसके बाद उनकी तलाशी के दौरान दो गन, मैगजीन और कारतूस की बरामदगी हुई हैं।

सोहाना थाने में दोनों के खिलाफ हत्या की कोशिश में केस

पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ पंजाब के सोहाना थाने में हत्या की कोशिश की धारा के तहत केस दर्ज है। आरोपितों को सोहाना थाना पुलिस दोनों आरोपितों की तलाश में लगी थी। इसी बीच गुप्त सूचना के अाधार पर चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी