Chandigarh Coronavirus Update: फिर टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में 634 नए पॉजिटिव, 4 लोगों की मौत

वीरवार को शहर में एक दिन में आए 634 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। ताजा मामलों में 381 पुरुष और 253 महिलाएं हैं। चार लोगों की मौत हो गई है। चंडीगढ़ में अब तक 36404 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:38 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:38 PM (IST)
Chandigarh Coronavirus Update: फिर टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में 634 नए पॉजिटिव, 4 लोगों की मौत
चंडीगढ़ में वीरवार को रिकार्डतोड़ नए कोरोना केस रिपोर्ट किए गए हैं। सांकेतिक फोटो

चंडीगढ़, जेएनएन। कोरोना संक्रमण लगातार घातक होता जा रहा है। वीरवार को शहर में एक दिन में आए 634 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। ताजा मामलों में 381 पुरुष और 253 महिलाएं हैं। चार लोगों की मौत हो गई है। चंडीगढ़ में अब तक 36,404 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। चंडीगढ़ से सटे पंजाब के मोहाली में 931 पॉजिटिव मामले मिले हैं। सात मरीजों की मौत हुई है।

सेक्टर-30 के 40 साल के शख्स की पंचकूला के अलकेमिस्ट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान कोरोना से मौत् हो गई। उन्हें किडनी की बीमारी थी। सेक्टर-51 की 52 साल की महिला की गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल (जीएमएसएच-16) में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। महिला को किडनी और हाइपरटेंशन की बीमारी थी। मनीमाजरा के 70 साल के बुजुर्ग की पीजीआइ में इलाज के दौरान मौत हो गई। बुजुर्ग को किडनी और हाइपरटेंशन की बीमारी थी। सेक्टर-26 के 62 साल के बुजुर्ग की गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। बुजुर्ग को डायबीटिज की बीमारी थी। अब तक कोरोना से 427 लोगों की मौत हो चुकी है।

पंचकूला में कोरोना से दो लोगों की मौत, 529 नए संक्रमित मिले

पंचकूला। जिले पंचकूला में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है। वीरवार को भी जिले में दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई। गांव बिल्ला निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग और पिंजौर निवासी 45 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई है। पंचकूला में अब तक 177 लोगों की कोरोना संक्रमित होने से मृत्यु हो चुकी है। सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर ने बताया कि वीरवार को 529 नए मामलों में पंचकूला के 459 केस हैं, जिसमें 279 पुरुष और 180 महिलाएं हैं।

chat bot
आपका साथी