Chandigarh Coronavirus Update: चंडीगढ़ में रिकॉर्ड 10 मौतें, मोहाली में 238 नए पॉजिटिव केस मिले

Chandigarh Coronavirus Update कोरोना के मामले धीरे-धीरे थम रहे हैं। चंडीगढ़ में अभी तक 127 मौत हो चुकी हैं। मंगलवार को धनास के 61 वर्षीय बुजुर्ग सेक्टर-52 के 48 वर्षीय व्यक्ति सेक्टर-35 के 26 वर्षीय युवा सेक्टर-37 निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 08:23 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 07:16 PM (IST)
Chandigarh Coronavirus Update: चंडीगढ़ में रिकॉर्ड 10 मौतें, मोहाली में 238 नए पॉजिटिव केस मिले
ट्राईसिटी में अब काेराेना के मामले कम हाे रहे हैं। (फाइल फाेटाे)

चंडीगढ़, जेएनएन। चंडीगढ़ में ​​​बुधवार को कोरोना के कारण रिकॉर्डतोड़ 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 180 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 255 संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। इधर, मोहाली में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवार को यहां 238 नए कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए जबकि चार कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। राहत की बात है कि 156 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। ताजा मामलों के साथ मोहाली में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8939 तक पहुंच गया है। एक्टिव केस-2637 हैं। अब तक 6131 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण के कारण जिले में कुल 171 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इससे पहले, मंगलवार को चंडीगढ़ में 266 नए पॉजिटिव केस सामने आए, वहीं, 383 मरीज ठीक भी हुए। जिन्हें होम आइसोलेशन और अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। नए केसाें में 148 महिलाएं तो 118 पुरुष शामिल हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10546 हो गई है।

हालांकि इनमें एक्टिव केस की संख्या 2622 ही है। जबकि 7794 पेशेंट कोरोना को हराकर जिंदगी की जंग जीत चुके हैं। कोरोना से चंडीगढ़ में अभी तक 127 मौत हो चुकी हैं। मंगलवार को धनास के 61 वर्षीय बुजुर्ग, सेक्टर-52 के 48 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर-35 के 26 वर्षीय युवा, सेक्टर-37 निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।

 पंचकूला में चार लोगों की मौत, 84 नए संक्रमित मरीज मिले

पंचकूला। कोरोना के कारण मंगलवार को चार लोगों की मौत हो गई। सेक्टर-12 की रहने वाली 65 वर्षीय वृद्धा, सेक्टर-16 निवासी 87 वर्षीय वृद्ध, सेक्टर-19 निवासी 78 वर्षीय वृद्ध और बरवाला के 78 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। अभी तक 72 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जबकि मंगलवार को 84 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। अब तक जिले में 6918 मरीज कोरोना वायरस की चपेट मे आ चुके हैं।

मोहाली में भी 188 नए संक्रमित मिले, चार की मौत

मोहाली। जिले में मंगलवार को कोविड-19 के 188 नए मामले सामने आए हैं। 267 मरीजों ने कोविड को मात दी है, जबकि चार मरीजों की मौत भी हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि आंकड़ा 8701 पहुंच गया है। नए मरीजों के संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं। वहीं, देसूमाजरा निवासी 56 वर्षीय पुरुष, मनोली निवासी 57 वर्षीय पुरुष, मुबारकपुर निवासी 73 वर्षीय पुरुष व डेराबस्सी निवासी 68 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई है। 2559 मामले एक्टिव हैं और 5975 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मरने वालों की संख्या 167 पहुंच गई है।

chat bot
आपका साथी