Chandigarh Coronavirus Update: 1.47 लाख लोगों ने लगवाया टीका, 24 घंटे में कोरोना से 4 की मौत

चंडीगढ़ में सोमवार को शहर में 612 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। इनमें 322 पुरुष और 290 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गईं। अब तक 34546 लाेगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हाे चुकी है। इस समय 3804 कोरोना एक्टिव मरीज हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:56 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:56 AM (IST)
Chandigarh Coronavirus Update: 1.47 लाख लोगों ने लगवाया टीका, 24 घंटे में कोरोना से 4 की मौत
चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटे में 4,142 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है।

चंडीगढ़, जेएनएन। शहर में पिछले 24 घंटे में 4,142 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है। अब तक 1,47,964 लोग टीकाकरण करा चुके हैं। 18,365 हेल्थकेयर वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 9,339 लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं। इसी तरह 17,594 फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 9,093 दूसरी डोज, 45 से 60 साल की उम्र के 39,859 लोग वैक्सीन की पहली डोज और 1,430 दूसरी डोज, 60 साल से अधिक उम्र के 45,291 लोग वैक्सीन की पहली डोज और 6,993 लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं।

कोरोना से चार लोगों की मौत, 612 नए पाॅजिटिव केस

कोरोना संक्रमण लगातार घातक होता जा रहा है। सोमवार को शहर में संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई। मौलीजागरां की 45 साल की महिला की पीजीआइ में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। महिला को डायबीटिज और हाइपरटेंशन की बीमारी थी। सेक्टर-22 के 70 साल के बुजुर्ग की मोहाली के ग्रेसिएन हॉस्पिटल में मौत हो गई। बुजुर्ग को फेफड़ों की बीमारी थी। सेक्टर-30 के 60 साल के बुजुर्ग की गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल (जीएमएसएच-16) में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। बुजुर्ग को डायबीटिज और हाइपरटेंशन की बीमारी थी। मनीमाजरा के 76 साल के बुजुर्ग की पीजीआइ में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। अब तक संक्रमण से 417 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

612 नए पॉजिटिव केस

सोमवार को शहर में 612 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। इनमें 322 पुरुष और 290 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गईं। अब तक 34,546 लाेगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हाे चुकी है। इस समय 3,804 कोरोना एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 3,006 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। 106 लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट मंगलवार दोपहर तक आएगी। 1,072 लोगों के कोरोना सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए।

चंडीगढ़ कोरोना अपडेट

-सोमवार को आए नए कोरोना पॉजिटिव केस-612

-शहर में कोरोना एक्टिव मरीज-3,804

-पिछले 24 घंटे में लोगों का कोरोना टेस्ट-3,006

-अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में कुल लोग-34,546

-सोमवार को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए संक्रमित मरीज-429

-अब तक कोरोना से हुई कुल मौत-417

-अब तक संक्रमण से ठीक हुए कुल मरीज-30,325

-अब तक शहर में इतने लोगों का किया गया कोरोना टेस्ट-3,65,412

-अब तक शहर में इतने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव-3,29,794

chat bot
आपका साथी