Chandigarh CoronaVirus Update: ट्राइसिटी में कोरोना से चार बुजुर्गों की मौत, 882 नए संक्रमित मिले

Chandigarh CoronaVirus Update चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार घातक होता जा रहा है। शनिवार को 294 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। इनमें 165 पुरुष और 129 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गईं। अब तक 25898 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Sun, 28 Mar 2021 06:36 AM (IST) Updated:Sun, 28 Mar 2021 06:36 AM (IST)
Chandigarh CoronaVirus Update: ट्राइसिटी में कोरोना से चार बुजुर्गों की मौत, 882 नए संक्रमित मिले
Chandigarh CoronaVirus Update: चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार घातक होता जा रहा है।

चंडीगढ़, जेएनएन। शहर में कोरोना संक्रमण लगातार घातक होता जा रहा है। सेक्टर-12 की 96 साल की बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हो गई। बुजुर्ग का पीजीआइ में इलाज चल रहा था। इसके अलावा सेक्टर-37 के 87 साल के बुजुर्ग की गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। शहर में अब तक 374 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

वहीं शनिवार को 294 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। इनमें 165 पुरुष और 129 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गईं। अब तक 25,898 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इस समय 2,532 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं 152 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 22,992 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग अब तक 3,03,963 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है। इनमें से 2,77,045 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 1,020 लोगों के सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए।

मोहाली: 374 पॉजिटिव

मोहाली। जिले में कोरोना का संक्रमण लगातर बढ़ता जा रहा है। शनिवार को कोविड-19 के 374 पॉजिटिव नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 216 मरीजों ने कोविड को मात दी है। हेल्थ विभाग के अनुसार जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 25589 पहुंच गया है। शनिवार को कोरोना पॉजिटिव आए मामलों में मोहाली शहरी व इसके आस-पास के इलाके में 274, ढकोली से 50, खरड़ से 21, घडुआ से 3, कुराली से 9, लालड़ू से 1, डेराबस्सी से 13, बनूड़ के तीन केस हैं। इसके अलावा 216 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है।

पंचकूला: 214 मामले

जासं, पंचकूला : जिले में शनिवार को कोरोना से दो बुजुर्गो की मौत हो गई। इनमें सेक्टर-18 के 62 वर्षीय और सेक्टर-9 के 59 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। जिले में अब तक 154 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। वहीं शनिवार को 214 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। 214 नए मामलों में पंचकूला के 152 मामले हैं, जिसमें 92 पुरुष और 60 महिलाएं हैं। अब तक जिले में 16680 मरीज कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें पंचकूला के 12579 मरीज हैं। सीएमओ डा. जसजीत कौर के अनुसार अब तक 197 हेल्थ केयर वर्कर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। पंचकूला में अब तक 11545 पॉजिटिव केस ठीक हो चुके हैं और 880 मामले एक्टिव हैं।

chat bot
आपका साथी