Chandigarh Coronavirus Update: मोहाली में बिगड़ रहे हालात, तीन कोरोना संक्रमितों की मौत, 409 नए पाजिटिव

Chandigarh Coronavirus Update जिले में वीरवार को कोरोना के 409 पाजिटिव केस मिले। जबकि तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 293 लोगों ने कोरोना को मात दी। जिले में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 27102 हो गई है। जबकि 23369 कोरोना को मात दे चुके है।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 06:26 AM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 06:26 AM (IST)
Chandigarh Coronavirus Update: मोहाली में बिगड़ रहे हालात, तीन कोरोना संक्रमितों की मौत, 409 नए पाजिटिव
Chandigarh Coronavirus Update: जिले में वीरवार को कोरोना के 409 पाजिटिव केस मिले।

मोहाली, जेएनएन। जिले में वीरवार को कोरोना के 409 पाजिटिव केस मिले। जबकि तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 293 लोगों ने कोरोना को मात दी। जिले में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 27102 हो गई है। जबकि 23369 कोरोना को मात दे चुके है। जिले में अब 3297 केस एक्टिव है। जबकि 436 लोगों की मौत हो चुकी है।

चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित महिला की मौत, 257 नए केस

कोरोना संक्रमण के चलते वीरवार को चंडीगढ़ में एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला सारंगपुर की रहने वाली थी। 55 वर्षीय इस महिला का गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) में कोरोना का इलाज चल रहा था। महिला को मधुमेह की बीमारी थी। अब तक संक्रमण से 380 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 257 नए कोरोना पाजिटिव केस दर्ज किए गए। इनमें 133 पुरुष और 124 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गईं। अब तक 27,256 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इस समय 2,951 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि पिछले 24 घंटे में 2,030 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया।

वहीं, 223 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 23,925 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग 3,13,935 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टे¨स्टग कर चुका है। इनमें से 2,85,648 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 1,031 लोगों के कोविड सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए। 261 लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी जांच रिपोर्ट शुक्रवार दोपहर तक आएगी।

पंचकूला में मिले कोरोना संक्रमण के 295 नए केस

पंचकूला। जिले में वीरवार को 295 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। अब तक जिले में 17724 मरीज कोरोना की चपेट मे आ चुके हैं। इनमें पंचकूला के 13188 मरीज हैं। सीएमओ डा. जसजीत कौर ने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर अभी तक 197 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। पंचकूला में अब तक 12 हजार पाजिटिव केस ठीक हो गए हैं और 1034 मामले एक्टिव हैं। इसके अलावा 217558 व्यक्तियों के आरटीपीसीआर रैपिड एंटीजन सेंपल लिए गए हैं। जिले में अब तक 154 लोगों की कोरोना संक्रमित होने से मृत्यु हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी