Chandigarh Coronavirus Updateः चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले आए सामने, 42 ठीक हो घर लौटे

Chandigarh Coronavirus Updateः चंडीगढ़ में बुधवार को 28 नए कोरोना संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 18 पुरुष और 10 महिलाएं शामिल हैं। वहीं 42 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 20122 मरीज ठीक हो चुके हैं।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 06:55 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 06:55 AM (IST)
Chandigarh Coronavirus Updateः चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले आए सामने, 42 ठीक हो घर लौटे
Chandigarh Coronavirus Updateः चंडीगढ़ में बुधवार को कोरोना के 28 नए मामले सामने आए।

चंडीगढ़, जेएनएन। Chandigarh Coronavirus Updateः चंडीगढ़ में बुधवार को 28 नए कोरोना संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 18 पुरुष और 10 महिलाएं शामिल हैं। अब तक 20,623 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। जबकि 171 कोरोना एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 830 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अब तक कोरोना से 330 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, 42 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 20,122 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग अब तक 2,03,275 लोगों का कोरोना टेस्ट कर चुका है। इनमें से 1,81,710 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 942 लोगों के कोरोना सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए। 52 लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी जांच रिपोर्ट वीरवार दोपहर तक आएगी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी