Chandigarh Coronavirus Update: ट्राईसिटी में कोरोना से हालात बेकाबू, चंडीगढ़ में 286 व मोहाली में 134 नए केस, आठ की मौत

Chandigarh Coronavirus Update ट्राईसिटी में काेराेना का कहर थमता नजर नहीं अा रहा है। रविवार को चंडीगढ़ व मोहाली में कोरोना से आठ लोगों की मौत हो गई।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 08:07 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 07:42 PM (IST)
Chandigarh Coronavirus Update: ट्राईसिटी में कोरोना से हालात बेकाबू, चंडीगढ़ में 286 व मोहाली में 134 नए केस, आठ की मौत
Chandigarh Coronavirus Update: ट्राईसिटी में कोरोना से हालात बेकाबू, चंडीगढ़ में 286 व मोहाली में 134 नए केस, आठ की मौत

चंडीगढ़, [विशाल पाठक]। ट्राईसिटी में काेराेना का कहर लगातार जारी है। चंडीगढ़ में रविवार को कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई और 286 नए संक्रमित सामने आए हैं। साथ ही 372 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। उधर मोहाली में 134 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हो गई। साथ ही 112 लोगों की ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। 

चंडीगढ़ में सेक्टर-25 के 45 साल के शख्स की रविवार को गवर्नमेंट मल्टी स्पेशएलिटी हॉस्पिटल (जीएमएसएच-16) में इलाज के  दौरान कोरोना से मौत हो गई। शख्स को हाइपरटेंशन की बीमारी थी। रायपुर खुर्द के रहने वाले 48 साल के शख्स की रविवार को गवर्नमेंट मेडिकल काॅलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) में इलाज के दौरान मौत हो गई। रामदरबार के रहने वाले 72 साल के बुजुर्ग की जीएमएसएच-16 में मौत हो गई। बुजुर्ग को अस्थमा और डायबीटिज की बीमारी थी। जबकि सेक्टर-56 के रहने वाले 66 साल के बुजुर्ग की जीएमसीएच-32 में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। शहर में अब तक कोरोना संक्रमण से 120 लोगों की मौत हो चुकी है।

286 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने

शहर में रविवार को 286 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। इनमें से 177 पुरुष और 109 महिलाएं संक्रमित पाए गए। शहर में अब तक 10,082 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच चुका है। शहर में इस समय 2,821 कोरोना एक्टिव मरीज हैं। शहर में 10 लाख की आबादी पर 4.3 प्रतिशत की दर से रोजाना कोरोना संक्रमित मामले पाए जा रहे हैं।

372 कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक

रविवार को शहर में 372 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। शहर में अब तक 7,138 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। शहर में अब तक 62,834 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा चुकी है। इनमें से 52,389 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 363 कोरोना सैंपल को तकनीकी खामियों की वजह से खारिज किया गया है। रविवार को रैंडम सैंपलिंग के जरिए 156 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए। इनकी रिपोर्ट सोमवार दोपहर तक आएगी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी