Chandigarh Coronavirus Update: नहीं थम रहीं मौतें, चंडीगढ़ में 11 और मोहाली में 8 मरीजों ने दम तोड़ा

Chandigarh Coronavirus News शनिवार को चंडीगढ़ में 799 नए मामले सामने आए। मोहाली में 936 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। राहत की बात है कि 813 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 06:58 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 06:58 PM (IST)
Chandigarh Coronavirus Update: नहीं थम रहीं मौतें, चंडीगढ़ में 11 और मोहाली में 8 मरीजों ने दम तोड़ा
चंडीगढ़ में महामारी से मौतों का सिलसिला भी जारी है। (सांकेतिक फोटो)

चंडीगढ़, जेएनएन। ट्राईसिटी में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने के नाम नहीं ले रही है। महामारी से मौतों का सिलसिला भी जारी है। शनिवार को यूटी में 11 कोविड मरीजों की मौत दर्ज की गई है। वहीं, 799 नए मामले सामने आए हैं। इधर, मोहाली में भी आठ मरीजों ने दम तोड़ दिया है। यहां 936 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। राहत की बात है कि 813 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। बता दें कि मोहाली पंजाब के सबसे ज्यादा महामारी ग्रस्त शहरों में शामिल है। मोहाली शहर में 323, धकोली में 188, खरड़ में 176 डेराबस्सी में 91 मामले मिले हैं।  मोहाली में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 9170 हो गई है। अब तक 603 लोगों की मौत हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ में सेक्टर 22 की 44 साल की बुजुर्ग महिला की जीएमएसएच 16 में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। इसी तरह ड्डूमाजरा के 85 साल के बुजुर्ग की जीएमएसएच 16, सेक्टर 19 के 42 साल के शख्स की जीएमसीएच 32, रायपुर खुर्द के 57 साल के शख्स की जीएमसीएच 32, सेक्टर 41 के 85 साल के बुजुर्ग की जीएमसीएच 32, सेक्टर 33 के 73 साल के बुजुर्गों की जीएमसीएच 32 में, सेक्टर 29 के 79 साल के बुजुर्ग की जीएमसीएच 32 में, धनास की 80 साल की बुजुर्ग महिला की जीएमएसएच 16 में, सेक्टर 20 की 62 साल की महिला की जीएमसीएच 32, पीजीआइ कैंपस की 61 साल के बुजुर्ग महिला की पीजीआइ और सेक्टर 50 के 71 साल के बुज़ुर्ग की पीजीआइ में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। कोरोना से शहर में अब तक 489 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, शहर में शनिवार को 799 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। इनमें 442 पुरुष और 357 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई। अब तक 43, 446 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इस समय शहर में 7,222 कोरोना एक्टिव मरीज है। जिनका अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। बीते 24 घंटे में 3,872 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। स्वास्थ्य विभाग अब तक 4,08, 487 लोगों का कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है। इनमें से अब तक 3,63, 939 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। 153 लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं । इनकी जांच रिपोर्ट रविवार शाम तक आएगी।

chat bot
आपका साथी