Chandigarh Covid News Update: चंडीगढ़ में 10 मौतों के साथ 787 नए केस, मोहाली में 1019 संक्रमित मिले

चंडीगढ़ में ताजा मामलों में 348 पुरुष और 439 महिलाएं पॉजिटिव हैं। मोहाली में 1019 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। 9 मरीजों की मौत हो गई है। जिलें में एक्टिव केस 12515 हैं जबकि अब तक कुल 715 लोगों की मौत हो चुकी है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:06 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:06 PM (IST)
Chandigarh Covid News Update: चंडीगढ़ में 10 मौतों के साथ 787 नए केस, मोहाली में 1019 संक्रमित मिले
ट्राईसिटी में कोरोना संक्रमण के नए मामले मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। सांकेतिक फोटो

चंडीगढ़, जेएनएन। चंडीगढ़ में मंगलवार को 787 नए संक्रमित मामले सामने आए जबकि 10 मौतें दर्ज की गईं। राहत की बात है कि 805 मरीज कोरोना को मात देकर आइसोलेशन से बाहर आ गए हैं। ताजा मामलों में 348 पुरुष और 439 महिलाएं पॉजिटिव हैं। इधर, मोहाली में 1019 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। 9 मरीजों की मौत हो गई है। जिलें में एक्टिव केस 12,515 हैं जबकि अब तक कुल 715 लोगों की मौत हो चुकी है। 

पंचकूला में कोरोना से 6 लोगों की मौत, 670 नए केस मिले

पंचकूला। कोरोना की रफ्तार एक बार फिर देखने को मिली। कोरोना से मंगलवार को 6 लोगों ने दम तोड़ दिया। सेक्टर 20 निवासी 59 वर्षीय महिला, पिंजौर निवासी 59 वर्षीय पुरुष, 65 वर्षीय बुजुर्ग, 48 वर्षीय पुरुष, बरवाला निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग और राजीव कालोनी निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। अब तक 259 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना के 670 नए मरीज की पुष्टि हुई। आज 3 स्वास्थ्य कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ गये। अब तक जिले में 35087 मरीज कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें पंचकूला के 25769 मरीज कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

chat bot
आपका साथी