Chandigarh Coronavirus Update: चंडीगढ़ में 266 और मोहाली में 188 नए केस, आठ मरीजों की मौत

Chandigarh Coronavirus Updateट्राईसिटी में काेराेना से हालात बेकाबू हाे गए हैं। अकेले चंडीगढ़ में ही साेमवार काे तीन लाेगाें की माैत के साथ ही 240 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने अाए हैं। दाे राज्याें की राजधानी में अाने वाले दिनाें में काेराेना से हालात अाैर खराब हाे सकते हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 08:10 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 07:14 PM (IST)
Chandigarh Coronavirus Update: चंडीगढ़ में 266 और मोहाली में 188 नए केस, आठ मरीजों की मौत
टाईसिटी में काेराेना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। (फाइल फाेटाे)

चंडीगढ़, जेएनएन। कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार घातक होता जा रहा है। मंगलवार को चंडीगढ़ में 266 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इनमें 148 पुरुष और 118 महिलाएं हैं। राहत की बात है कि 383 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। 4 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत भी हो गई है। ताजा मामलों के साथ शहर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10,546 हो गई है। 

इधर, मोहाली में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को यहां 188 नए कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए जबकि चार कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। राहत की बात है कि 267 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। ताजा मामलों के साथ मोहाली में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8701 तक पहुंच गया है। एक्टिव केस-2559 हैं। अब तक 5975 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण के कारण जिले में कुल 167 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इससे पहले, सोमवार को चंडीगढ़ में तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई। पलसौरा के रहने वाले 36 साल के शख्स की पीजीआइ में सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। सेक्टर-24 में रहने वाले 68 साल के बुजुर्ग, सेक्टर-15 के रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग की भी जान चली गई है। शहर में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से 123 लोगों की मौत हो चुकी है।

सोमवार को शहर में 240 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें 144 पुरुष और 96 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई। शहर में अब तक 10,298 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। शहर में इस समय 2,761 कोरोना एक्टिव मरीज हैं। जिनका इलाज चल रहा है। जबकि 376 लोगों के कोरोना सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए। सोमवार को 273 कोरोना संक्रमित मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।

माेहाली में कोविड-19 के 150 पॉजिटिव मामले

मोहाली : माेहाली में कोविड-19 के 150 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। लेकिन 141 मरीजों ने कोविड को मात दी है, दो मरीजों की मौत भी हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि आंकड़ा 8512 पहुंच गया है। सोमवार को मिले मरीजों के संपर्क में आए लोगों के भी हेल्थ विभाग ने सैंपल लिए हैं। फेज-10 निवासी 82 वर्षीय महिला व डेराबस्सी निवासी 46 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई है। 2642 मामले एक्टिव हैं और 5708 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मरने वालों की संख्या 163 पहुंच गई है।

पंचकूला में तीन की माैत

पंचकूला। कोरोना से जिले में तीन और लोगों की मौत हो गई है। बरवाला निवासी 65 वर्षीय महिला, सेक्टर-16 निवासी 82 वर्षीय वृद्ध और नटवाल निवासी 57 वर्षीय प्रौढ़ ने कोरोना से दम तोड़ दिया। वहीं, सोमवार को 75 नए कोरोना संक्रमित आए, जिसमें से 50 लोग पंचकूला से हैं। अब तक 6834 लोगों को कोरोना हो चुका है, जबकि 3773 ठीक हो चुके हैं। जबकि 1270 एक्टिव केस हैं। सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि जिले 67 लोगों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी