Chandigarh Coronavirus News : चंडीगढ़ मॉडल जेल में कुल 937 कैदियों की टेस्टिंग में 33 कोरोना संक्रमित

Chandigarh Coronavirus News मॉडल जेल में कुल 937 कैदियों की कोरो ना टेस्टिंग होने के बाद 33 संक्रमित आए हैं। 17 अप्रैल से शुरू कोरोना टेस्टिंग के दौरान कुल 937 कैदियों की जांच के लिए सैंपल भेजा गया था।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 07:39 AM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 07:39 AM (IST)
Chandigarh Coronavirus News : चंडीगढ़ मॉडल जेल में कुल 937 कैदियों की टेस्टिंग में 33 कोरोना संक्रमित
माडल जेल में कैदियों की कोरोना टेस्टिंग होने के बाद 33 संक्रमित आए हैं।

चंडीगढ़, [कुलदीप शुक्ला]। चंडीगढ़ मॉडल जेल में कुल 937 कैदियों की कोरोना टेस्टिंग होने के बाद 33 संक्रमित आए हैं। हालांकि, कोठी प्रकरण में बंद सभी चार आरोपितों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं, सेक्टर-37 ए स्थित विवादित कोठी प्रकरण में सस्पेंड इंस्पेक्टर राजदीप सिंह, संजीव महाजन, प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता और डीएसपी रामगोपाल का भाई प्रॉपर्टी डीलर सतपाल डागर गिरफ्तारी के बाद मॉडल जेल में बंद है। सभी कैदियों के साथ इन चारों की टेस्टिंग के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं।

तीन महिला कैदी भी संक्रमित

17 अप्रैल से शुरू कोरोना टेस्टिंग के दौरान कुल 937 कैदियों की जांच के लिए सैंपल भेजा गया था। दूसरे दिन 835 की रिपोर्ट में 22 संक्रमित निकले। जिसमे दो महिला कैदी भी शामिल था। वही, तीसरे दिन बचे कैदियों की रिपोर्ट आने पर 11 कैदी संक्रमित निकले। जिसमे एक महिला कैदी भी शामिल है। अब कुल संक्रमित कैदियों की संख्या 33 हो गई हैं।

जीएमएसएच-16 के बाद सूद धर्मशाला, अब जेल में आइसोलेट

पहले बार कोरोना की रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित 22 कैदियों को जीएमएसएच 16 में भर्ती करवाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि सभी में एसिंप्टोमेटिक संक्रमण है, इन्हें हॉस्पिटल में रखने की आवश्यकता नहीं है। जिसके बाद जेल प्रशासन ने अनुमति लेकर 22 कैदियों को सेक्टर 22 की स्थिति धर्मशाला में आइसोलेट करवाया। हालांकि सुरक्षा के नजरिए से दूसरे दिन 1135 जेल के अंदर अलग-अलग भागों में शिफ्ट कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी