Chandigarh Coronavirus News : चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के 60 नए मामले, एक की मौत; 80 डिस्चार्ज

चंडीगढ़ में बुधवार को कोरोना वायरस के 60 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई। इसी के साथ शहर में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 629 हो गए हैं। . .

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 07:49 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 07:49 PM (IST)
Chandigarh Coronavirus News : चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के 60 नए मामले, एक की मौत; 80 डिस्चार्ज
चंडीगढ़ में बुधवार को 80 मरीजों तो ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

चंडीगढ़, जेएनएन। कोरोना संक्रमण के मामले तो दिन प्रतिदिन घट रहे हैं। लेकिन मौत की चेन नहीं टूट रही है। रोजाना वायरस जिंदगी लील रहा है। चंडीगढ़ में बुधवार को कोरोना वायरस के 60 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई। इसी के साथ शहर में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 629 हो गए हैं। वहीं 80 मरीजों तो ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

इससे पहले मंगलवार को 67 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। जबकि बुडैल निवासी 30 वर्षीय युवक की संक्रमण से मौत हो गई। पीजीआइ में उनकी मौत हुई। युवक को सिर में चोट लगी थी उसकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई थी। अभी तक कुल 223 मौत चंडीगढ़ में कोरोना से हो चुकी हैं। वहीं 49 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हुए और आइसोलेशन से बाहर आए। जो 67 नए मामले आए उनमें 43 पुरुष और 24 महिलाएं शामिल हैं। सबसे ज्यादा सेक्टर-38 में आठ मामले सामने आए। जबकि सेक्टर-23 में पांच केस सामने आए। 129 सैंपल के अभी रिजल्ट आने बाकी हैं।

मोहाली में 28 केस, 92 ने कोविड को दी मात, दो लोगों की मौत

मोहाली। जिले में मंगलवार को कोविड-19 के 28 नए मामले सामने आए हैं। लेकिन 92 मरीजों ने कोविड को मात दी है। मंगलवार को कोविड के दो मरीजों की मौत हुई है। हेल्थ विभाग की टीम ने बताया कि जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 12146 पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि सभी मरीज पहले से आए पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में थे। इन लोगों के संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं। 491 मामले एक्टिव हैं और 11420 मरीज ठीक हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या 235 पहुंच गई है।

पंचकूला में कोरोना से एक की मौत

पंचकूला। जिले में मंगलवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई। अमरावती एन्क्लेव निवासी 64 वर्षीय वृद्ध ने दम तोड़ दिया। वहीं, 39 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें पंचकूला के 33 संक्रमित हैं। अब तक 9234 मरीज कोरोना वायरस की चपेट मे आ चुके हैं। इनमें पंचकूला के 7017 मरीज हैं। सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि अब तक 6740 पॉजिटिव केस ठीक हो गए हैं और 166 मामले एक्टिव हैं। अभी तक 87364 व्यक्तियों के रैपिड एंटीजन सैंपल लिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी