Chandigarh Corona Vaccination: सिटी ब्यूटीफुल में पिछड़ा टीकाकरण का लक्ष्य, दूसरे दिन 204 लोगों की लगी वैक्सीन

Chandigarh Corona Vaccination चंडीगढ़ में पहले दिन पांच वैक्सीनेशन सेंटर पर 374 हेल्थ केयर वर्करों का टीकाकरण किया गया था। जबकि दूसरे दिन सिर्फ 204 का ही टीकाकरण हुआ। शहर में रोजाना 500 हेल्थ केयर वर्करों का टीकाकरण होना है।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 11:36 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 11:36 AM (IST)
Chandigarh Corona Vaccination: सिटी ब्यूटीफुल में पिछड़ा टीकाकरण का लक्ष्य, दूसरे दिन 204 लोगों की लगी वैक्सीन
वैक्सीनेशन के दूसरे दिन टीकाकरण के लक्ष्य में भारी गिरावट आई है।

चंडीगढ़, विशाल पाठक। कयास लगाए जा रहे थे कि सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में हेल्थ केयर वर्करों का कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य समय पर पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन वैक्सीनेशन के दूसरे दिन टीकाकरण के लक्ष्य में आई गिरावट को देखकर लगता है कि स्वास्थ्य विभाग के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम चुनौतीपूर्ण रहेगा।

दूसरे दिन 500 हेल्थ केयर वर्करों में से सिर्फ 204 का ही टीकाकरण हुआ। जबकि पहले दिन शहर में पांच वैक्सीनेशन सेंटर पर 374 हेल्थ केयर वर्करों का टीकाकरण किया गया था। पहले दिन शहर में तय किए गए लक्ष्य का 74 फीसद टीकाकरण हुआ था। जोकि दूसरे दिन गिरकर 40.3 फीसद रह गया। बता दें कि शहर में रोजाना 500 हेल्थ केयर वर्करों का टीकाकरण होना है।

उत्तर भारत में पंजाब में सबसे कम हो रहा टीकाकरण

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को शहर में हो रहे कोरोना टीकाकरण को लेकर एक सर्वे रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट में बताया गया देश के वो कौन से राज्य व केंद्र शासित प्रदेश हैं, जहां सबसे कम और सबसे ज्यादा टीकाकरण हो रहा है। सबसे कम टीकाकरण वाली सूची में उत्तर भारत से पंजाब का नाम शुमार है। पंजाब में दूसरे दिन 27.9 फीसद हेल्थ केयर वर्करों का अब तक टीकाकरण हुआ है। उसके बाद सबसे कम पुदुचेरी में 34.6 फीसद और तमिलनाडु में 34.9 फीसद हेल्थ केयर वर्करों का टीकाकरण हुआ।

मंत्रालय के मुताबिक इन राज्यों में 70 फीसद से अधिक है वैक्सीनेशन कवरेज

राज्य व केंद्र शासित प्रदेश टीकाकरण कवरेज (फीसद में)

राजस्थान 71.3

उत्तर प्रदेश 71.4

अरुणाचल प्रदेश 75.4

दादर एवं नगर हवेली 80.8

तेलांगना 81.1

अंडमान एवं निकोबार द्वीप 81.9

ओड़िसा 82.6

सिक्किम 85.7

लक्ष्यद्वीप 89.3

chat bot
आपका साथी