Chandigarh Corona Vaccination News : चंडीगढ़ में महा टीकाकरण अभियान के पहले दिन 6,764 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

Chandigarh Corona Vaccination News सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में 6764 लोगों ने टीकाकरण कराया।18 से 44 साल की उम्र के 5714 लोगों ने टीकाकरण कराया। अब तक 459945 लोग टीकाकरण करा चुके हैं। 25257 हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 14793 दूसरी डोज लगवा चुके हैं।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 12:56 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 12:56 PM (IST)
Chandigarh Corona Vaccination News : चंडीगढ़ में महा टीकाकरण अभियान के पहले दिन 6,764 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
चंडीगढ़ में 18 से 44 उम्र के 1,39,299 लोग वैक्सीन की पहली डोज और 180 दूसरी डोज लगवा चुके हैं।

चंडीगढ़, जेएनएन। महा टीकाकरण अभियान के पहले दिन सोमवार को सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में 6,764 लोगों ने टीकाकरण कराया।18 से 44 साल की उम्र के 5,714 लोगों ने टीकाकरण कराया। अब तक 4,59,945 लोग टीकाकरण करा चुके हैं। 25,257 हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 14,793 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 22,910 फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 14,493 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 18 से 44 साल की उम्र के 1,39,299 लोग वैक्सीन की पहली डोज और 180 दूसरी डोज लगवा चुके हैं।

विभाग 45 से 60 साल की उम्र के 1,16,245 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 13,582 लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं।60 साल से अधिक उम्र के 78,838 लोग वैक्सीन की पहली डोज और 34,368 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। शहर में 90 फीसद से अधिक हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर टीकाकरण करा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 28,859 हेल्थ केयर वर्करों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। 25,257 यानी 94.04 फीसद हेल्थ केयर वर्कर टीकाकरण करा चुके हैं। 24,365 फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। 22,910 यानी 94.03 फीसद फ्रंटलाइन वर्कर टीकाकरण करा चुके हैं।

शहर में 121 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाए

महा टीकाकरण अभियान के तहत शहर भर में 121 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर पीजीआइ, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जीएमसीएच-32, गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल (जीएमएसएच-16), हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर,सिविल अस्पताल, सरकारी डिस्पेंसरी के अलावा शहर के सभी प्राइवेट हॉस्पिटल में टीकाकरण किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी