Chandigarh Corona Update: चंडीगढ़ में 24 घंटे में मिले 431 मरीज, आज यहां आएगी मोबाइल टेस्टिंग टीम

कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से शहर अब तक 410 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं शनिवार को 431 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। इनमें 242 और 189 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। अब तक 33309 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 12:31 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 12:31 PM (IST)
Chandigarh Corona Update: चंडीगढ़ में 24 घंटे में मिले 431 मरीज, आज यहां आएगी मोबाइल टेस्टिंग टीम
चंडीगढ़ में 24 घंटे में मिले 431 कोरोना मरीज।

चंडीगढ़, जेएनएन। चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के चलते लगातार मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को सेक्टर-56 की 52 साल की एक महिला की मोहाली के चीमा मेडिकल कांप्लेक्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। जबकि सेक्टर-56 के 57 साल के शख्स की गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई।

कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से शहर अब तक 410 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, शनिवार को 431 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। इनमें 242 और 189 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। अब तक 33,309 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है।

शहर में रविवार को सात जगहों पर मोबाइल टेस्टिंग टीम भेजी जाएगी। रविवार को एमटी नंबर-1 बस स्टैंड सेक्टर-17, एमटी नंबर-2 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सेक्टर-38, एमटी 45  हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सेक्टर-35, एमटी एमएम मौलीजागरां और रेलवे स्टेशन चंडीगढ़, एमटी 22 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मलोया, एमटी 6  कंटेनमेंट जोन और एमटी 7 कंटेनमेंट जोन में मोबाइल टेस्टिंग टीम लोगों का निशुल्क कोराेना टेस्ट करेगी।   मरीजों की संख्या के लिहाज से रेमडेसिविर की आवश्यकता- रोजाना 100 से 150 मरीजों की संख्या के लिहाज से रेमडेसिविर की और उपलब्धता-रोजाना 100 से 150 इसकी कालाबाजारी का हाल-कोई कालाबाजारी नहीं अब तक पकड़े गए मामले-शून्य अस्पतालों में आइसीयू बेड की संख्या-100 से 150 अस्पतालों में आक्सीजन बेड की संख्या-70 से 80 मौत की संख्या-410 संक्रमण दर-10.01 फीसद

chat bot
आपका साथी