चंडीगढ़ कांग्रेस पार्षद गुरबख्श रावत ने रुकवाई मोबाइल वैक्सीनेशन टीम, लोग करते रहे इंतजार

चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहरवासियों के लिए शुरू की गई मोबाइल वैक्सीनेशन टीम जो हर सेक्टर में जाकर उक्त सेक्टर के लोगों को कोरोना टीका लगाती है। रविवार को यह टीम सेक्टर 40 के लिए रवाना हुई लेकिन स्थानीय पार्षद ने टीम को कम्युनिटी सेंटर में ही रोक दिया।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:39 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:39 AM (IST)
चंडीगढ़ कांग्रेस पार्षद गुरबख्श रावत ने रुकवाई मोबाइल वैक्सीनेशन टीम, लोग करते रहे इंतजार
सेक्टर 40 के कम्युनिटी सेंटर में रोकी गई मोबाइल वैक्सीनेशन टीम की वैन।

चंडीगढ़, जेएनएन। चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को मोबाइल वैक्सीनेशन टीम सेक्टर-40 के श्री शिव शंक्ति मंदिर के लिए भेजी गई। जहां लोग सुबह से टीकाकरण कराने के लिए इंतजार कर रहे थे। लेकिन कांग्रेस की पार्षद गुरबख्श रावत ने मोबाइल वैक्सीनेशन टीम को सेक्टर-40 के कम्युनिटी सेंटर में रुकवा लिया। ताकि लोग कम्युनिटी सेंटर में आकर टीकाकरण कराएं।

इस दौरान स्थानीय लोगों ने पार्षद गुरबख्श रावत पर ये आरोप लगाया कि उन्होंने अपने राजनीतिक वर्चस्व का गलत इस्तेमाल करते हुए टीकाकरण स्थल में बदलाव कर दिया। जबकि स्थानीय लोग मंदिर में टीकाकरण कराने के लिए सुबह से इंतजार कर रहे थे। लोगों ने कहा कि पार्षद गुरबख्श रावत ने टीकाकरण का स्थल इसलिए बदल दिया ताकि वे टीकाकरण के जरिये अपना राजनीतिक मतलब साध सकें।

सेक्टर-40 के श्री शिव शंक्ति मंदिर में वैक्सीनेशन के इंतजार में बैठे लोग।

शहर में अब तक 1.41 लाख लोग लगवा चुके हैं वैक्सीन

शहर में अब तक 1.41 लाख लोग कोरोना टीकाकरण करा चुके हैं। बीते 24 घंटे में 4,052 लोगों ने टीकाकरण कराया है। इस समय 18,172 हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 9,065 लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 17,365 फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 8,739 लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 45 से 60 साल की उम्र 37,210 लोग पहली डोज और 1,216 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 60 साल से अधिक उम्र के 44,190 लोग पहली डोज और 5,613 लाेग दूसरी डोज लगवा चुके हैं।

पीजीआइ में अब तक 14,164 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

पीजीआइ में इस समय 2 हजार बेड उपलब्ध हैं। इनमें से 75 फीसद बेड पर मरीज एडमिट हैं। ऐसे में बाकी 25 फीसद बेड का इस्तेमाल कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए किया जा सकता है। अब तक पीजीआइ में 7,011 हेल्थ केयर कर्वर को पहली डोज और 3,683 को दूसरी डोज लगवा चुके हैं। जबकि पब्लिक में 3,211 लोग पहली डोज और 259 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। पीजीआइ में अब तक कोविशील्ड वैक्सीन की 14,164 डोज लगाई जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी