शौक की कोई कीमत नहीं, चंडीगढ़ के व्यापारी ने 15.35 लाख में खरीदा 0001 नंबर

बेंटले कार के बेस मॉडल की शुरूआत सवा तीन करोड़ रुपये से होती है। कुलविंद्र सिंह बस्सी ने बताया कि उनका मन था इसलिए यह नंबर खरीदने का तो खरीद लिया।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 08:53 AM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 09:31 AM (IST)
शौक की कोई कीमत नहीं, चंडीगढ़ के व्यापारी ने 15.35 लाख में खरीदा 0001 नंबर
शौक की कोई कीमत नहीं, चंडीगढ़ के व्यापारी ने 15.35 लाख में खरीदा 0001 नंबर

चंडीगढ़, जेएनएन। शौक की कोई कीमत नहीं होती फिर बात चाहे कार के फैंसी नंबर की ही न हो। कुलविंद्र सिंह बस्सी ने अपनी बेंटले कार के लिए सीएच-01 बीजेड 0001 नंबर 15.35 लाख रुपये में खरीदा है। रजिस्ट्रिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी की तीन दिनों से जारी फैंसी नंबरों की ऑक्शन वीरवार को समाप्त हुई। जिसमें सबसे महंगा नंबर 0001 ही बिका। इसका रिजर्व प्राइज 50 हजार रुपये था।

बेंटले कार के बेस मॉडल की शुरूआत सवा तीन करोड़ रुपये से होती है। कुलविंद्र सिंह बस्सी ने बताया कि उनका मन था इसलिए यह नंबर खरीद खरीद लिया। इसकी कोई खास वजह नहीं थी। बस्सी ने बताया कि वह बिजनेस करते हैं।

वहीं, इसी सीरीज का दूसरा सबसे महंगा नंबर 0003 रहा। जो एमएस टायल एंड कंपनी ने सात लाख 77 हजार रुपये में खरीदा। जबकि तीसरा नंबर 0007 इंडियन सुक्रॉस लिमिटेड ने पांच लाख 86 हजार रुपये में मर्सीडिज के लिए खरीदा। आरएलए ने इस ऑक्शन से कुल 84 लाख 77 हजार रुपये का रेवेन्यू जुटाया।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी