चंडीगढ़ में भारत विकास परिषद ने गवर्नर को लिखा पत्र, हॉलीडे होम में कोविड अस्पताल खोलने की मांगी अनुमति

चंडीगढ़ में नॉमिनेटेड काउंसलर अजय दत्ता ने बताया कि उन्होंने दो-तीन दिन पहले ही नगर प्रशासक और नोडल ऑफिसर को कोविड अस्पताल बनाने के लिए पत्र भेजा है। उन्हें उम्मीद है प्रशासन से जल्द उन्हें अनुमति मिल जाएगी।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 11:54 AM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 11:54 AM (IST)
चंडीगढ़ में भारत विकास परिषद ने गवर्नर को लिखा पत्र, हॉलीडे होम में कोविड अस्पताल खोलने की मांगी अनुमति
चंडीगढ़ में भारत विकास परिषद ने कोविड हॉस्पिटल खोलने की अनुमति मांगी है। सांकेतिक फोटो

चंडीगढ़, जेएनएन। शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच भारत विकास परिषद ने बड़ी पहल की है। प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने शहर की संस्थाओं और रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन से अपने स्तर पर बेड की व्यवस्था करने को कहा है। इसी कड़ी में भारत विकास परिषद ने प्रशासक वीपी सिंह बदनोर और नोडल अफसर यशपाल गर्ग को पत्र लिखकर सेक्टर-24 स्थित हॉलिडे होम में कोविड हॉस्पिटल खोलने की अनुमति मांगी है।

बढ़ते कोरोना मामलों के बीच शहर के अस्पतालों में बेड की काफी कमी देखने को मिल रही है। इसके बाद प्रशासन ने संस्थाओं से अपील की थी कि वे अपने स्तर पर भी इसकी व्यवस्था करें ताकि लोगों की मदद हो सके। नॉमिनेटेड काउंसलर अजय दत्ता ने बताया कि उन्होंने दो-तीन दिन पहले ही नगर प्रशासक और नोडल ऑफिसर को कोविड अस्पताल बनाने के लिए पत्र भेजा है। उन्हें उम्मीद है प्रशासन से उन्हें परमिशन मिल जाएगी।

वैक्सीनेशन  कैंप आगे भी होंगे आयोजित

भारत विकास परिषद ने हाल ही में सेक्टर-48 स्थित कम्युनिटी सेंटर में वैक्सीनेशन कैंप लगाया था। इसमें करीब 107 लोगों ने वैक्सीन लगवाई थी। दत्ता ने कहा कि आने वाले समय में भी वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन होगा। परिषद लोगों से वैक्सीनेशन लगवाने के लिए संपर्क कर रही है।

रक्तदान शिविर का भी होगा आयोजन

दत्ता ने कहा कि परिषद की ओर से आने वाले दिनों में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पीजीआइ सहित सेक्टर-16 अस्पताल प्रबंधकों से बातचीत की जाएगी। रक्तदान कैंप में कोविड 19 प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा। वैक्सीनेशन और रक्तदान शिविर शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगेंगे। 

वैक्सीनेशन के लिए लोगों को करें जागरूक

अजय दत्ता ने शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। इसके साथ ही उन्होंने संस्थाओं और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अलावा युवाओं से अपील की है कि वह वैक्सीनेशन के लिए लोगों को बड़ी संख्या में जागरूक करें।

chat bot
आपका साथी