गुरइंदर ने झटके छह विकेट, अरुणाचल को एक पारी और 173 रनों से हराकर चंडीगढ़ बना चैंपियन

वर्ल्ड रिकार्ड बनाने से चुके मोहम्मद अर्सलन खान (233) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन अॉफ द मैच दिया गया।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 03:43 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 08:56 AM (IST)
गुरइंदर ने झटके छह विकेट, अरुणाचल को एक पारी और 173 रनों से हराकर चंडीगढ़ बना चैंपियन
गुरइंदर ने झटके छह विकेट, अरुणाचल को एक पारी और 173 रनों से हराकर चंडीगढ़ बना चैंपियन

चंडीगढ़, [विकास शर्मा]। चंडीगढ़  ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अरुणाचल प्रदेश को एक पारी और 173 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। क्रिकेट स्टेडियम -16 में खेले गए प्ले ग्रुप के इस मुकाबले में अरुणाचल ने अपनी पहली पारी में 147 रन बनाए थे।

जवाबी पारी में मोहम्मद अर्सलन (233) शिवम भांबरी (105) और मनन बोहरा (124) रनों की बदौलत टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 503 रनों पर पारी घोषित की। टीम ने 356 रनों की लीड लेकर प्रतियोगिता के दूसरे दिन लंच के बाद अरुणाचल प्रदेश की टीम को बैटिंग करने का न्योता दिया। एक बार फिर चंडीगढ़ टीम के गेंदबाजों ने अपना दमखम दिखाया और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अरुणाचल प्रदेश ने 45 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए थे।

बुधवार को बल्लेबाजी करने आए अरुणाचल प्रदेश के बल्लेबाज राहुल दलाल (72) और अखिलेश साहनी (7) से टीम को उम्मीद थी। दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलना शुरू किया, लेकिन तीसरे दिन के खेल के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर गुरइंदर सिंह ने राहुल दलाल को बरिंदर सिंह के हाथों कैच आउट करवाकर टीम को बड़ी राहत दी। चंंडीगढ़ की जीत में बाधा बन रही इस जोड़ी ने सातवें विकेट के लिए 57 रन जोड़े। आउट होने से पहले राहुल दलाल ने 94 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 81 रन बनाए। राहुल दलाल के आउट होने के बाद अखिलेश साहनी (8) भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और अगले ही ओवर में श्रेष्ठ निरमोही ने उन्हें एलबीडब्लयू आउट कर दिया। इसके बाद केंगो (4) और नैइया (4) भी ज्यादा गुरइंदर के शिकार बने। दूसरी पारी में गुरइंदर सिंह ने 50 रन देकर 6 विकेट झटके। पहली पारी में छह विकेट झटकने वाले श्रेष्ठ निरमोही ने दूसरी पारी में 38 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि बिपुल शर्मा ने 15 रन देकर 1 एक विकेट झटका।

मैन अॉफ द मैच रहे अर्सलन खान

वर्ल्ड रिकार्ड बनाने से चुके मोहम्मद अर्सलन खान (233) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन अॉफ द मैच दिया गया। अर्सलन खान ने 236 गेंदों पर 33 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 233 रन बनाए थे। उन्होंने यह स्कोर 98.72 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी