Chandigarh 18+ Vaccination: युवाओं में दिखा जोश, पहले दिन 931 लोगों लगवाया टीका

चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रोजाना 18 साल से अधिक उम्र के एक हजार लोगों का टीकाकरण होगा। इसके लिए 8 केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन टीकाकरण को लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पर आए युवाओं में काफी जोश देखने को मिला।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 07:36 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 07:36 PM (IST)
Chandigarh 18+ Vaccination: युवाओं में दिखा जोश, पहले दिन 931 लोगों लगवाया टीका
चंडीगढ़ में 14 मई को 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के लिए टीकाकरण शुरू हो गया। जागरण

चंडीगढ़, [विशाल पाठक]। 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का शुक्रवार को टीकाकरण शुरू हो गया। शहर के आठ वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहले दिन 18 साल से ऊपर वाले 931 लोगों ने टीकाकरण कराया। पहले दिन टीकाकरण को लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पर आए युवाओं में काफी जोश देखने को मिला। युवाओं ने कहा कि अगर कोरोना संक्रमण को हराना है तो टीकाकरण जरूर कराएं। वहीं, प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने भी 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं को टीकाकरण के लिए आगे आने की अपील की।

अब तक 2,73,475 लोगों ने कराया टीकाकरण

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 2,73,475 लोग टीकाकरण करा चुके हैं। शहर में शुक्रवार को 4,447 लोगों ने टीकाकरण कराया। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 22,856 हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 14,145 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 20,765 फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 13,832 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 45 से 60 साल की उम्र के बीच के 89, 216 वैक्सीन की पहली डोज और 11,768 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 60 साल से अधिक उम्र के 67,628 लोग वैक्सीन की पहली डोज और 32,334 दूसरी डोज लगवा चुके हैं।

इन 8 केंद्रों पर 18 से ऊपर वाले करा सकते हैं टीकाकरण

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रोजाना 18 साल से अधिक उम्र के एक हजार लोगों का टीकाकरण होगा। इसके लिए 8 केंद्र बनाए गए हैं। 

1. सेक्टर 45 स्थित सरकारी स्कूल

2. मनीमाजरा सरकारी स्कूल

3. गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सेक्टर 16

4. मलोया डिस्पेंसरी,

5. पंजाब यूनिवर्सिटी डेंटल कॉलेज

6. पीजीआइ और 7. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर-32

chat bot
आपका साथी