चंडीगढ़ में कमिश्नर ने अतिक्रमण हटाओ दस्ते के सब इंस्पेक्टर के एरिया बदले, जानिए किसे क्या मिला

पूरे शहर को दो जोन में बांटा गया है। एक जोन का इंचार्ज डीपी सिंह और दूसरे जोन का इंचार्ज अवतार सिंह को बनाया गया है जबकि सुपरिटेंडट सुनील दत्त को दस्ते का आला ओवर प्रभारी बनाया गया है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:09 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:09 AM (IST)
चंडीगढ़ में कमिश्नर ने अतिक्रमण हटाओ दस्ते के सब इंस्पेक्टर के एरिया बदले, जानिए किसे क्या मिला
जोन इंचार्जों को एक-एक सप्ताह पूरे शहर में औचक निरीक्षण की जिम्मेवारी दी गई है। (सांकेतिक फोटो)

चंडीगढ़, जेएनएन। अतिक्रमण हटाओ दस्ते में नए सुपरिटेंडट और एक इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन होने पर नगर निगम कमिश्नर केके यादव ने नए सिरे से एरिया बदलने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत पूरे शहर को दो जोन में बांटा गया है। एक जोन का इंचार्ज डीपी सिंह और दूसरे जोन का इंचार्ज अवतार सिंह को बनाया गया है जबकि सुपरिटेंडट सुनील दत्त को दस्ते का आला ओवर प्रभारी बनाया गया है।

अतिक्रमण हटाओ अभियान के सुपरविजन की जिम्मेवारी भी दत्त को दी गई है। इसके अलावा आफिस के प्रतिदिन होने वाले कामों को भी सुपरिटेंडट दत्त देखेंगे। मालूम हो कि पिछले सप्ताह ही सुनील दत्त को इंसपेक्टर पद से सुपरिंटेंडेंट और अवतार सिंह को सब इंस्पेक्टर पद से इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन दी गई है। फेस्टिवल सीजन में अतिक्रमण हटाओ दस्ते को विशेष ध्यान देने के लिए कहा है क्योंकि इस समय शहर में अतिक्रमण बढ़ गया है। 

कमिश्नर की ओर से जारी नए आदेश में सभी सब इंस्पेक्टरों के एरिया भी बदल दिए गए हैं। जिन जोन इंचार्जों को प्रभारी बनाया गया है, उन दोनों को एक-एक सप्ताह पूरे शहर में औचक निरीक्षण की जिम्मेवारी दी गई है। इंस्पेक्टर डीपी सिंह और अवतार सिंह इस निरीक्षण के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड के हेड के तौर पर काम करेंगे।मालूम हो कि अब अतिक्रमण हटाओ दस्ते की ओर से ई-चालान ही काटे जा रहे हैं। मैनुअल चालान पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। ऐसे में इस समय सब इंस्पेक्टरों को चालान काटने में भी दिक्कत आ रही है। नए आदेश में सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को स्टोर में तैनात किया गया है।

इस समय अतिक्रमण हटाओ दस्ते में पिछले साल के मुकाबले में सब इंस्पेक्टरों की संख्या रिटायर्ड होने के कारण आधी हो गई है।जबकि इस साल दिसंबर माह में तीन और सब इंस्पेक्टर रिटायर हो रहे हैं।

नए आदेश के अनुसार इन एरिया में अतिक्रमण हटाने की होगी सब इंस्पेक्टर की जिम्मेवारी 

जाेन-1 डीपी सिंह इंस्पेक्टर (प्रभारी)

एरिया        सब इंस्पेक्टर

सेक्टर एक से 12, खुडा अलीशेर, कैंबवाला अशोक कुमार

सेक्टर-14, से 17                    मंगल सिंह

सेक्टर-18,19,27,28,26,ग्रेन मार्केट, ट्रासपोर्ट एरिया, बापूधाम भीषण लाल

मनीमाजरा                 ललित त्यागी

औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 और2, दड़वा, मक्खन माजरा,रायपुर खुर्द, बहलाना, रामदराबार वेद प्रकाश 

जाेन-2 अवतार सिंह इंस्पेक्टर (प्रभारी)

सेक्टर-22 से 25 भूपेंद्र कौर

सेक्टर-36 से 39,39से 42,53 से56, बुटरेला,अटावा, पलसोरा, मलोया रतन सिंह

सेक्टर-20,21,30,29,31,32,33,34 और 35 निर्मल सिंह

सेक्टर-43 से 52,61से 64, कजेहड़ी और बुडैल जगमोहन

खुड्डा लाहौरा, जस्सू, सारंगपुर, धनास, डड्डूमाजरा, मौलीजागरा, किशनगढ़, आईटीपार्क, रायपुर्र कलां राजेश कुमार 

chat bot
आपका साथी