कैबिनेट मंत्री चन्नी बाेले-केंद्र सरकार करतारपुर कॉरिडोर पर पासपोर्ट की अनिवार्यता करे खत्म Chandigarh News

करतारपुर कॉरिडोर के मामले में कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह का कहना है कि पासपोर्ट की अनिवार्यता के चलते संगत को समस्याओं का सामना करने को विवश होना पड़ रहा है।

By Edited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 07:09 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 12:13 PM (IST)
कैबिनेट मंत्री  चन्नी बाेले-केंद्र सरकार करतारपुर कॉरिडोर पर पासपोर्ट की अनिवार्यता करे खत्म  Chandigarh News
कैबिनेट मंत्री चन्नी बाेले-केंद्र सरकार करतारपुर कॉरिडोर पर पासपोर्ट की अनिवार्यता करे खत्म Chandigarh News

कुराली, जेएनएन। करतारपुर कॉरिडोर के मामले में कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह का कहना है कि पासपोर्ट की अनिवार्यता के चलते संगत को समस्याओं का सामना करने को विवश होना पड़ रहा है। केंद्र सरकार पासपोर्ट की शर्त को खत्म कर सिख समुदाय को शिनाख्ती कार्ड के माध्यम से गुरुघर के दर्शनों की अनुमति प्रदान करे या फिर  केंद्र सरकार निशुल्क पासपोर्ट बनाने का प्रबंध करे।

चन्नी मोरिंडा मार्ग पर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह काे संबाेधित कर रहे थे। वार्षिक समारोह के दौरान मुक्य अतिथि के तौर पर चरणजीत सिंह चन्नी  ने विशेष तौर पर शिरकत करते हुए स्कूल प्रबंधकों को एनुअल-डे की बधाई दी। इस अवसर पर चन्नी ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ स्पो‌र्ट्स में भी रूचि बनाने की अपील की। उन्होंने बच्चों द्वारा लुप्त हो चुके खेलों को पुनर्जिवित करने के उद्देश्य पर आधारित कोरियोग्राफी को सराहते हुए कहा कि उनका बचपन भी गुल्ली डंडा, खो-खो, कंचे जैसे खेलों के बीच ही गुजरा है।

इस मौके पर स्टूडेंट्स ने बीते जमाने में बच्चों के बीच लोकप्रिय गुल्ली डंडा, कंचे जैसे लुप्त हो चुके खेलों को बढ़ावा देने पर आधारित कोरियोग्राफी पेश की। जिसे उपस्थित जनसमूह की ओर से तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा गया। इस अवसर पर बच्चों ने पंजाबी फोक, गिद्दा एवं भंगड़ा जैसी मनमोहक परफॉर्मेस को बखूबी अंदाज से पेश किया।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी