बीएसएफ का दायरा बढ़ाने के लिए स्थिति स्पष्ट करे केंद्र : सिद्धू

केंद्र का रवैया शुरू से ही पंजाब के लिए सही नहीं रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 11:37 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 11:37 PM (IST)
बीएसएफ का दायरा बढ़ाने के लिए स्थिति स्पष्ट करे केंद्र : सिद्धू
बीएसएफ का दायरा बढ़ाने के लिए स्थिति स्पष्ट करे केंद्र : सिद्धू

जागरण संवाददाता, मोहाली : केंद्र का रवैया शुरू से ही पंजाब के लिए सही नहीं रहा है। बीएसएफ को लेकर केंद्र ने जो निर्णय लिया है वह ठीक नहीं है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने सोमवार को मोहाली में पत्रकारों से बातचीत में ये बात कहीं। बीएसएफ के दायरे को लेकर केंद्र स्थिति को साफ करे और बताए कि किसलिए ऐसा किया गया है। सवाल के जवाब में सिद्धू ने कहा कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के लिखे गए पत्र पर वे कुछ नहीं कहना चाहते। ये पार्टी का अंदरूनी मसला है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ के दिए गए बयानों पर सिद्धू ने कहा कि वे कांग्रेस में वरिष्ठ हैं इसलिए अगर वे कुछ कह रहे हैं तो सोच समझ कर रही बयान दे रहे हैं। इससे पहले सिद्धू ने मोहाली में इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल बेकिग (आइबीपी) कार्यालय का उद्घाटन किया। सिद्धू ने कहा कि ये कार्यालय युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने में कारगर साबित होगा। सिद्धू ने कहा कि केंद्र देश में माहौल खराब कर रहा है, जबकि केंद्र को रोजगार, महंगाई, पेट्रोल-डीजल की कीमतें जो लोगों से जुड़े मसले हैं उन पर काम करना चाहिए, लेकिन इस पर केंद्र से कुछ नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा बार्डर पर कुर्बानियां पंजाबी देते आए हैं। कृषि सुधार कानूनों को लेकर भी केंद्र राजनीति कर रहा है ये सब देख रहे हैं। सिद्धू ने कहा कि केंद्र को चाहिए वे लोगों के लिए काम करे। इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी