देव कश्यप के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत सीसीए ने जीता खिताब

चैंपस क्रिकेट अकादमी ढकौली ने ड्रीम अचीवर्स क्रिकेट अकादमी पिजौर को दो रन से हराकर फ‌र्स्ट चैंपियन ट्रॉफी जीती।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 05:41 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 05:41 AM (IST)
देव कश्यप के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत सीसीए ने जीता खिताब
देव कश्यप के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत सीसीए ने जीता खिताब

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : चैंपस क्रिकेट अकादमी ढकौली ने ड्रीम अचीवर्स क्रिकेट अकादमी पिजौर को दो रन से हराकर फ‌र्स्ट चैंपियन ट्रॉफी जीती। इस रोमांचक मैच में विजेता टीम के देव कश्यप मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजी करते हुए 46 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर दो विकेट झटके। ढकौली में आयोजित इस अंडर-13 इस क्रिकेट टूर्नामेंट में चैंपस क्रिकेट अकादमी ढकौली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने 30 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 170 रनों का लक्ष्य दिया। टीम की तरफ से विवान खेरे ने 52 रन और दक्ष कश्यप ने 46 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। पराजित टीम की तरफ से आदित्य सक्सेना ने 18 रन देकर चार विकेट झटके, शावेन शेख ने 15 रन देकर दो विकेट और अनिक जांगरा ने 24 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ट्रीम अचीवर्स क्रिकेट अकादमी पिजौर ने 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए और रोमांचक मैच दो रन से हार गई। टीम की तरफ से कार्तिक राणा ने 56 रन की पारी खेली। कंवर ने 36 रन और मुकुल वाधवा ने 26 रन बनाए। कृष ने 21 रन देकर दो विकेट , हार्दिक ने 35 रन देकर दो विकेट और देव कश्यप ने 24 रन देकर दो विकेट झटके। इन खिलाड़ियों का रहा टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन

टूर्नामेंट में चैंपस क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी दक्ष कश्यप बेस्ट ऑलराउंडर और बेस्ट प्लेयर बने। ड्रीम अचीवर्स क्रिकेट अकादमी पिजौर के कार्तिक राणा टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन रहे। ड्रीम अचीवर्स क्रिकेट अकादमी पिजौर के आदित्य सक्सेना बेस्ट गेंदबाज रहे। वहीं क्रिकेट स्कूल अकादमी के जशन टूर्नामेंट के बेस्ट फील्डर बने। टूर्नामेंट के समापन समारोह पर यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के टीम सेलेक्टर अमरजीत सिंह और हरियाणा स्पो‌र्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अमरजीत सिंह ने खिलाड़ियों को ईनाम वितरित किए।

chat bot
आपका साथी