CBSE ने 2022 की परीक्षाओं का बदला पैटर्न किया जारी, अब रट्टा मारने से नहीं बनेगी बात

CBSE Exam Pattern सीबीएसई ने वर्ष 2022 के लिए नौवीं से बारहवीं कक्षा का परीक्षा पैट्रर्न जारी कर दिया है। नए पैटर्न के अनुसार स्टूडेंट्स को प्रश्न पत्र को पढ़ने के बाद समझ के अनुसार उत्तर देने होंगे।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 04:58 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 05:00 PM (IST)
CBSE ने 2022 की परीक्षाओं का बदला पैटर्न किया जारी, अब रट्टा मारने से नहीं बनेगी बात
CBSE के नए पैटर्न में स्टूडेंट्स को प्रश्न पत्र को पढ़ने के बाद समझ के अनुसार उत्तर देने होंगे।

चंडीगढ़, [सुमेश ठाकुर]। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने वर्ष 2022 के लिए नौवीं से बारहवीं कक्षा का परीक्षा पैट्रर्न जारी कर दिया है। नए पैटर्न के अनुसार स्टूडेंट्स को प्रश्न पत्र को पढ़ने के बाद समझ के अनुसार उत्तर देने होंगे। बदले हुए पैटर्न को मई से शुरू होने वाले बोर्ड एग्जाम के लिए बनाया गया था, लेकिन कोरोना के चलते दसवीं की परीक्षा रद्द हो गई है और बारहवीं कक्षा की परीक्षा पर असमंजस बनी हुई है। ऐसे में सीबीएसई दिल्ली द्वारा 22 अप्रैल को जारी किया गया पैटर्न नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के लिए भी जारी रहेगा। स्टूडेंट्स को अब जो भी प्रश्न आएंगे वह इसी पर आधारित होंगे।   

नौवीं और दसवीं कक्षा का वर्तमान पैटर्न

- 20 प्रतिशत सवाल बहुविकल्पीय और प्रेक्टिल के आधार पर होते थे लेकिन अब 30 प्रतिशत प्रश्न बहु विकल्पीय, केस स्टडी और सोर्स पर आधारित होंगे।

- 20 प्रतिशत सवाल केस स्टडी और सोर्स आधारित होते थे, जिनमें अब 20 प्रतिशत सवाल वस्तुनिष्ठ होंगे।

- 60 प्रतिशत सवाल छोटे उत्तर वाले प्रश्न थे लेकिन अब 50 प्रतिशत सवाल छोटे उत्तर वाले रहेंगे।

ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा का पैटर्न

- 20 प्रतिशत सवाल बहुविकल्पीय और वस्तुनिष्ठ थे जो कि जिसमें अब 20 प्रतिशत सवाल बहुविकल्पीय, केस स्टडी और सोर्स आधारित होंगे जबकि 20 प्रतिशत सवाल वस्तुनिष्ठ होंगे।

- 70 प्रतिशत सवाल छोटे प्रश्न वाले थे अब 60 प्रतिशत सवाल छोटे उत्तर वाले होंगे।     

शहर के 50 हजार स्टूडेंट्स होंगे प्रभावित

सीबीएसई की तरफ से बदले गए पैटर्न से शहर के करीब 50 हजार स्टूडेंट्स प्रभावित होंगे। शहर में 40 सरकारी सीनियर सेकेंडरी, 94 गवर्नमेंट हाई स्कूल और 75 प्राइवेट स्कूल है जिनमें नौवीं से बारहवीं कक्षा की पढ़ाई होती है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी