CBSE 10th Result: 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित, ट्राईसिटी टॉपर ने हासिल किए 99.4 फीसद अंक

CBSE 10th Result सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ से करीब 12 हजार स्टूडेंट्स अपीयर हुए हैं। जिनका आज रिजल्ट आ गया है। परीक्षा परिणाम 12 बजे घोषित किया गया है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:20 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 12:17 PM (IST)
CBSE 10th Result: 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित, ट्राईसिटी टॉपर ने हासिल किए 99.4 फीसद अंक
डीगढ़ से करीब 12 हजार स्टूडेंट्स अपीयर हुए हैं।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) दसवीं कक्षा का परिणाम आज दोपहर 12 बजे घोषित कर दिया गया है। स्टूडेंट्स अपना परिणाम डिजी लॉकर और बोर्ड की वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं। शहर में इस बार दसवीं कक्षा में करीब 12 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स अपीयर हुए हैं जिनका परिणाम घोषित कर दिया गया है। 

चंडीगढ़ रीजन इस बार 10वें स्थान पर रहा है। चंडीगढ़ रीजन का ऑलओवर रिजल्ट 99.46 फीसद रहा है। वहीं, पंचकूला छठे स्थान पर जगह बनाने में कामयाब हुआ है और रीजन का ओवरऑल रिजल्ट 99.77 प्रतिशत रहा। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक ट्राईसिटी टॉपर सेंट सोल्जर स्कूल सेक्टर-16 पंचकूला का विद्यार्थी है, जिसने 99.4 फीसद अंक हासिल किए हैं। 

स्टूडेंट्स यदि अपना परिणाम डिजी लॉकर से चेक करना चाहते हैं तो यह एप मोबाइल फोन पर इंस्टॉल करनी होगी। इसके बाद स्टूडेंट्स अपना आधार कार्ड नंबर उसमें रजिस्टर करना होगा। आधार नंबर रजिस्टर करने के साथ आधार कार्ड के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। जिसे एप में डालने के बाद परिणाम सीबीएसई के दसवीं कक्षा परिणाम वाले बॉक्स में जाकर चेक कर सकते हैं। 

आनलाइन लिंक में फिल करें रोल नंबर और स्कूल का कोड 

स्टूडेंट्स को यदि परिणाम डिजी लॉकर पर उपलब्ध नहीं होता तो वह सीबीएसई की तरफ से जारी आनलाइन लिंक cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं। लिंक को खोलने के बाद स्टूडेंट्स से रोल नंबर मांगा जाएगा जो कि स्कूल की तरफ से स्टूडेंट्स को मुहैया कराया गया है। इसके अलावा स्कूल ने खुद का कोड भी मुहैया कराया है। स्टूडेंट्स को स्कूल कोड भरने के बाद परिणाम की पूरी डिटेल सामने आ जाएगी, जिसमें बच्चे के नंबर के साथ उसकी निजी जानकारी भी उपलब्ध होगी।

पंचकूला जोन में डेढ़ लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स

पंचकूला जोन में इस वर्ष 162542 विद्यार्थियों का परिणाम घोषित किया जाएगा । हालांकि इस वर्ष कोविड-19 परीक्षाएं नहीं हो पाई लेकिन पिछले आंकलन के हिसाब से विद्यार्थियों का परिणाम निकाला जाएगा। हरियाणा से इस वर्ष 143462 विद्यार्थियों का परिणाम आने वाला है और हिमाचल से 15926 विद्यार्थियों का परिणाम आएगा। साथ ही प्राइवेट तौर पर परीक्षा देने वाले 3154 विद्यार्थियों का भी परिणाम आज घोषित हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी