चंडीगढ़ में 39 लाख रुपये चोरी मामला: वारदात में 6 लोग थे शामिल, गिरोह के सदस्य नहीं जानते हिंदी और अंग्रेजी

सेक्टर 34 स्थित एटीएम ब्रांच के बाहर खड़ी कैश वैन से पैसे चोरी करने वाले गिरोह के कुल 6 सदस्य शामिल थे। जिनमें से अभी तक एक की गिरफ्तारी हुई है। वहीं पुलिस पांच अन्य आरोपितों की भी सीसीटीवी कैमरे की मदद से पहचान कर चुकी है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 09:42 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 09:42 AM (IST)
चंडीगढ़ में 39 लाख रुपये चोरी मामला: वारदात में 6 लोग थे शामिल, गिरोह के सदस्य नहीं जानते हिंदी और अंग्रेजी
पुलिस पकड़े गए आरोपित 27 वर्षीय सतियासीलन की निशानदेही पर दूसरे आरोपितों तक पहुंचने में लगी है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में सीएमएस कंपनी की कैश वैन से 39 लाख रुपये चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपित को लेकर पुलिस देर रात तक कई जगह छापामारी करती रही। पुलिस को शक है कि गिरोह के सदस्यों को सहयोग करने वाले आपराधिक गतिविधियों में शामिल कुछ लोगों का ठिकाना शहर में ही है।

सेक्टर 34 स्थित एटीएम ब्रांच के बाहर खड़ी कैश वैन से पैसे चोरी करने वाले गिरोह के कुल 6 सदस्य शामिल थे। जिनमें से अभी तक एक की गिरफ्तारी हुई है। वहीं पुलिस पांच अन्य आरोपितों की भी सीसीटीवी कैमरे की मदद से पहचान कर चुकी है। अब गिरफ्तार आरोपित तमिलनाडु के रामजी नगर में रहने वाले 27 वर्षीय सतियासीलन की निशानदेही पर आरोपितों तक पुलिस पहुंचने में लगी है।

सेक्टर-31 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र पटियाल के सुपरविजन में गठित टीम की अब तक की जांच में सामने आया कि आरोपित गिरोह के सदस्य देश के कई राज्यों में सक्रिय हैं। हालांकि इनके गुर्गों को हिंदी या अंग्रेजी बोलना और समझ नहीं आती है। ऑफिस अपनी ही भाषा में एक दूसरे से बातचीत करते हैं और वारदात के बाद इस्तेमाल किया गया मोबाइल नंबर भी डिस्ट्रॉय कर देते हैं।

यह था पूरा मामला

बीते 8 अक्टूबर को वह एक सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर सुरिंद्र पाल व साथी मुनीष चावला के साथ सेक्टर-47 की उक्त कंपनी में गया था। वहां से उन्होंने तकरीबन 1 करोड़ 9 लाख का कैश लिया, जो उन्हें एटीएम मशीनों में डालना था। भूपिंद्र सिंह ने कहा कि 39 लाख रुपये तो ट्रंक में रखे थे। जबकि बाकी 70 लाख का कैश एक बैग में रखा गया था। सेक्टर-47 से कैश लेकर सेक्टर-34 होते हुए सेक्टर-37 स्थित कोटेक महिन्द्रा बैंक के एटीएम में गए। उसके बाद उन्होंने सेक्टर-38 वेस्ट मे एसबीआई की एटीएम मशीन में कैश डाला। चंडीगढ़ में एटीएम मशीनों में रुपए डालने के बाद वह नया गांव स्थित शमशानघाट के पास एटीएम में रुपए डालने के लिए ट्रंक गाड़ी से निकालने लगे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। गाड़ी के अंदर 39 लाख रुपए से भरा ट्रंक नहीं था। उन्होंने मामले की सूचना कंपनी के अधिकारियों को दी। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल के बाद सेक्टर-47 स्थित ऑफिस में चेक किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद उन्होंने नयागांव थाना पुलिस को शिकायत दी।

chat bot
आपका साथी