होटल में बिना लाइसेंस शराब बेचने पर दो के खिलाफ केस

बलौंगी थाना पुलिस ने चंडीगढ़ से ब्रांडेड सस्ती शराब लाकर होटल में महंगे रेट पर बेचने के आरोप में एक्साइज इंस्पेक्टर के बयानों पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 09:17 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 09:17 PM (IST)
होटल में बिना लाइसेंस शराब बेचने पर दो के खिलाफ केस
होटल में बिना लाइसेंस शराब बेचने पर दो के खिलाफ केस

जागरण संवाददाता, मोहाली : बलौंगी थाना पुलिस ने चंडीगढ़ से ब्रांडेड सस्ती शराब लाकर होटल में महंगे रेट पर बेचने के आरोप में एक्साइज इंस्पेक्टर के बयानों पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक्साइज इंस्पेक्टर खरड़ जसप्रीत सिंह के बयानों पर विकास शर्मा निवासी गांव संभालकी व होटल शांति सागर के मालिक सेक्टर-118 बलौंगी के खिलाफ दर्ज हुआ है। जांच अधिकारी भगत राम ने बताया कि होटल के केयर टेकर विकास शर्मा को रात ही रेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन होटल शांति सागर का मालिक फरार है, जिसकी तालाश जारी है।

जांच अधिकारी भगत राम ने बताया कि एक्साइज इंस्पेक्टर जसप्रीत सिंह को सूचना मिली थी कि शांति सागर होटल सेक्टर-118 में चंडीगढ़ से सस्ते दाम पर शराब लाकर रखी हुई है, जोकि ग्राहकों को महंगे दाम पर उसे बेचता है। शनिवार रात 8.40 पर एक्साइज इंस्पेक्टर जसप्रीत ने बलौंगी पुलिस टीम को साथ लेकर उक्त होटल पर रेड की जहां मौका-ए-वारदात से चंडीगढ़ में बिकने योग्य अलग-अलग ब्रांड की शराब बरामद हुई। पकड़ी गई शराब में आठ बोतल ब्लैंडर प्राइड, आठ बोतल समिरन ऑफ वोडका, नौ बोतल बकारडी, सात बोतल एबसेल्यूट वोडका, सात बोतल ब्लैक एंड व्हाइट, दो बोतल ट्रिपल एक्स, छह बोतल ओल्ड मॉक, नौ बोतल रेड लेवल, तीन बोतल जैक एंड डेलीअल, तीन बोतल जिम बीम, आठ बोतल टीचर हाईलैंड स्कीम, छह बोतल जैकब करीर, 10 बोतल बडवाइजर बीयर, 18 बोतल किगफिशर स्ट्रांग बीयर, 34 बोतल टू-बर्ग बीयर, 37 बोतल ब्रीजर बरामद हुई। उन्होंने बताया कि इस शराब संबंधी होटल केयर टेकर विकास शर्मा कोई भी परमिट या लाइसेंस नहीं दिखा सका जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

chat bot
आपका साथी