कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- केंद्र का BSF का दायरा बढ़ाने का फैसला सही, यह पंजाब व देश के हित में

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बार फिर बीएसएफ का दायरा बढ़ाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले को सही ठहराया है। कैप्टन ने कहा कि वह सेना में भी रहे हैं और पंजाब सरकार भी देखी। उन्हें पता है क्या सही है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 05:12 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:42 AM (IST)
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- केंद्र का BSF का दायरा बढ़ाने का फैसला सही, यह पंजाब व देश के हित में
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब सरकार जहां बीएसएफ का दायरा 15 किलोमीटर से बढ़ा कर 50 किलोमीटर तक किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले को रद करने के लिए विधान सभा का विशेष सत्र बुलाने की तैयारी में है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पुन: केंद्र सरकार के इस फैसले को सही बताया है। उनका कहना है कि सीमा की सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए।

पंजाब के गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, रंधावा को तो अभी एक माह ही हुए गृह मंत्री बने हुए, मुझे 10 साल सेना और साढ़े नौ साल गृह विभाग देखने का अनुभव है। पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि समय के साथ-साथ सीमा पर चुनौतियां बढ़ी है। सीमाओं पर कुछ बहुत ही गलत और खतरनाक हो रहा है। जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि पहले सीमा पर पाइप के जरिये ड्रग्स व हथियार आते थे, बाद में पानी के जरिये आना शुरू हुए। अब ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है। अब ड्रोन की टेक्नोलाजी काफी आधुनिक हो गई है। यह ड्रोन न सिर्फ जीपीएस से चलते हैं, बल्कि वह 31 किलोमीटर तक उड़ान भरके हथियार व ड्रग्स छोड़ सकते हैं। गृह मंत्री रंधावा द्वारा यह कहा जाना कि पंजाब पुलिस राज्य की रक्षा करने में सक्षम है, इसके जवाब में कैप्टन ने कहा, पंजाब पुलिस नंबर वन फोर्स है, लेकिन उन्हें इस तरह की चुनौतियों से निपटने की ट्रेनिंग नहीं दी जाती है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि बीएसएफ राज्य का प्रशासन अपने हाथ में ले लेगा या उन्हें स्वर्ण मंदिर आदि में तैनात किया जाएगा। कैप्टन ने कहा कि यह सब कुछ विधानसभा चुनाव को लेकर भ्रांतियां फैलाई जा रही है। बीएसएफ यहां राष्ट्रीय सुरक्षा बनाए रखने में मदद करने के लिए है। आतंकवाद के समय में भी ऐसा ही होता रहा है। केंद्रीय एजेंसी पंजाब पुलिस की मदद करती थी। राज्य सरकार के अधिकारियों को किसी ने नहीं छीना है। पंजाब में शांति बनाए रखने के लिए बीएसएफ की मदद जरूरी है, क्योंकि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ व स्लीपर सेल राज्य में गड़बड़ी पैदा करने की जुगत में लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य मुश्किल दौर से गुजर रहा है और कोई नहीं चाहता कि हमें फिर से काले दिन का सामना करना पड़े। बता दें, बीएसएफ का दायरा बढ़ाने के बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सर्वदलीय बैठक की थी। इस बैठक में सरकार ने अपने प्रजेंटेशन में कहा था कि सीमा पर 3 किलोमीटर से ज्यादा कोई ड्रोन अंदर नहीं आया है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री व गृह मंत्री रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह दावा कर रहे है कि ड्रोन 31 किलोमीटर अंदर तक आकर हथियार व ड्रग्स सप्लाई कर सकता है।

chat bot
आपका साथी