पंजाब के बजट में बड़ी राहत, पेट्रोल 5 रुपये व डीजल एक रुपये सस्ता, कोई नया टैक्‍स नहीं

बजट पेश करते हुए पंजाब के वित्त मंत्री ने राज्य पेट्रोल की कीमतों में पांच रुपये प्रति लीटर व डीजल की कीमत में एक रुपये की कमी करने का एेलान किया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 09:56 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 09:14 AM (IST)
पंजाब के बजट में बड़ी राहत, पेट्रोल 5 रुपये व डीजल एक रुपये सस्ता, कोई नया टैक्‍स नहीं
पंजाब के बजट में बड़ी राहत, पेट्रोल 5 रुपये व डीजल एक रुपये सस्ता, कोई नया टैक्‍स नहीं

चंडीगढ़, [कैलाश नाथ]। पंजाब विधानसभा में वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह‍ बादल ने बजट में प्रदेश के लोगों को बड़ी राहत देने की घोषणा की है। उन्होंने राज्य में पेट्रोल की कीमतों में पांच रुपये प्रति लीटर व डीजल की कीमत में एक रुपये की कमी करने का एेलान किया है। इससे पूर्व, भारी हंगामा के कारण सदन की कार्यवाही स्‍थगित करनी पड़ी। इससे पहले मनप्रीत बादल ने 11687 करोड़ का घाटे वाला वर्ष 2019-20 का बजट पेश किया। मनप्रीत ने कुल 158493 करोड़ का बजट पेश किया है। बजट में वित्‍तमंत्री ने राज्य पेट्रो पदार्थों की कीमत पड़ोसी राज्‍यों के अनुरूप तर्क संगत बनाने का भरोसा दिया। बजट में खुदकुशी करने वाले किसानों के कर्जमाफी के लिए भी खास व्‍यवस्‍था की गई है। बजट में कोई टैक्‍स नहीं लगाया गया है। सरबत सेहत बीमा योजना की घोषणा। इस योजना के तहत पंजाब के 42 लाख परिवारों को स्‍वास्‍थ्‍य बीमा के दायरे में लाया जाएगा।

वित्‍तमंत्री मनप्रीत बादल ने 1.58 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया,बजट में 11687 करोड़ का घाटा

वित्‍तमंत्री मनप्रीत बादल ने सदन में 2019-20 का बजट पेश किया। मनप्रीत बादल ने कुल 158493 करोड़ का बजट पेश किया। बजट में 11687 करोड़ का घाटा दिखाया गया है। बजट में वित्‍तमंत्री ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत को तर्कसंगत बनाने का भरोसा दिया। उन्‍होंने कहा कि इसे पड़ोसी राज्यों के अनुरूप बनाया जाएगा।  वित्‍तमंत्री ने कहा कि पेंशन पर सरकार का खर्च 10875  हो गया है। इस तरह से इस खर्च में 6.06 फीसद की वृद्धि हुई है।

मनप्रीत बादल ने कहा कि पंजाब की कुल जीडीपी 518291 करोड़ पहुंच गई है। अगले वर्ष कर्ज का भुगतान 28.93 फीसदी से कम होकर 22.51 फीसद रहने का अनुमान है। उन्‍होंने बताया कि सरकार के खर्च में 9.5 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है। 31 मार्च तक पंजाब का कर्ज 2122276 करोड़ होने का अनुमान है।

किसान कर्ज माफी की लिए 3000 करोड़ का बजट में प्रावधान किया गया है। नए रोजगर के लिए बजट में कुछ नहीं है। वित्‍तमंत्री ने बताया कि 13643 करोड़ रुपये कृषि के लिए रखा गया। बिजली पर सरकार 8969 करोड़ रुपये की सब्सिडी देगी।

पंजाब विधानसभा में बजट पेश करने जाते वित्‍तमंत्री मनप्रीत बादल।

वित्‍तमंत्री ने कहा कि भूमिहीन श्रमिक और जिन किसानों ने आत्महत्या की है उन्हें कर्ज माफी के लिए 3000 करोड़ का प्रावधान है। बजट में ग्रामीण विकास और पंचायतों के लिए 1089.54 करोड़ की वृद्धि की गई है। बजट में इसके लिए 4109.17 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इससे 36.08 फीसद की व‍ृद्धि की गई है।

नई योजना
वित्‍तमंत्री मनप्रीत बादल ने बजट में मनरेगा की तर्ज पर शहरी बेरोजगारों की खत्म करने के लिए मेरा काम मेरा गौरव योजना शुरू करने की घोषणा की। इसके लिए 90 करोड़ का प्रावधान किया गया है। उद्योगों को बिजली सब्सिडी देने के लिए बजट में 1513 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है।

विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे कैप्‍टन अमरिंदर सिंह।

बजट में 'मेक इन पंजाब' योजना शुरू करने की घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि मेक इन पंजाब प्रोजेक्ट बनेगा और इसके लिए 50 फीसदी मटीरियल पंजाब से खरीदा जाएगा। बजट में डेरा बाबा नानक कस्बे के बुनियादी ढांचे के लिए 25 करोड़ का प्रावधान किया गया है। पोस्ट मैट्रिक योजना के लिए 938.71 करोड़ रुपये रखे गए।

बजट में अन्‍य प्रावधान

खुलेंगे नए 2010 अंग्रेजी सरकारी स्‍कूल

बजट में राज्‍य में नए अंग्रेजी स्‍कूल खोलने का प्रावधान भी किया गया है। बजट में वित्‍तमंत्री ने कहा कि राज्‍य में 2010 नए सरकारी अंग्रेजी माध्‍यम के स्‍कूल खोले जाएंगे। राज्‍य में अभी 12,921 प्राइमरी स्कूल, 2672 मिडल स्कूल, 1744 हाई स्कूल, 189 सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 2387 इंगलिश माध्यम स्कूल हैं।

पंजाब में वुड पार्क बनाने की योजना

वित्‍त मंत्री ने कहा कि बजट में ब्लॉक लेवल खेलों के लिए 43 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। जालंधर में पीपीपी मॉडल पर एक स्टेडियम बनाने का भी प्रस्‍ताव है। उन्‍होंने पंजाब में वुड पार्क बनाने की योजना है। इससे राज्‍य में वुड इंड्रस्‍टी को बढ़ावा मिलेगा। अभी पंजाब की लकड़ी ह‍रियाणा के यमुनानगर जाती है।

अपग्रेड होंगे पटियाला व अमृतसर के मेडिकल कॉलेज

वित्‍तमंत्री ने घोषणा की कि पटियाला और अमृतसर के मेडिकल कालेज को अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए बजट में 189.15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

--------

बजट में विभिन्‍न प्रावधान

- 167 शहरों में नाली, पार्क, स्ट्रीट लाइट के लिए 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
- जलियांवाला बाग के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान।
- होशियारपुर, बठिंडा और पटियाला में बनेगा पंजाबी खाने का फ़ूड स्ट्रीट।
- लुधियाना के बूढ़ा नाले के लिए 4.38 करोड़ रुपये का प्रावधान।
- बरनाला और मानसा में बनाए जाएंगे वृद्ध आश्रम। 31.14 करोड़ रुपये का प्रावधान।
- लुधियाना में मूक बधिर बच्चों के लिए स्कूल खुलेगा।
- स्मार्ट विलेज के लिए 2600 करोड़ रुपये का प्रावधान।
- मनरेगा में 92 फीसदी बजट बढ़ाया। 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।
- किसी गांव के स्मार्ट विलेज बनने पर पांच करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा।

------------------

अन्‍य घोषणाएं

- पटियाला में ओपन यूनिवर्सिटी खोलने का प्रावधान। छह फीसदी की ग्रांट सभी यूनिवर्सिटी की बढ़ाई।
- 15 नई आईटीआई खोली जाएंगी। इसके लिए 15 करोड़ रुपये का किया गया प्रावधान।

- सरबत सेहत बीमा योजना की घोषणा। 42 लाख परिवार को इसके तहत कवर किया जाएगा। इसके लिए 250 करोड़ रुपये का प्रावधान।
 

chat bot
आपका साथी