नाम से नहीं पुत व काके कहकर बुलाते थे कैडियों को

स्वर्गीय फ्लाइंग सिख पद्मश्री मिल्खा सिंह और उनकी पत्नी स्वर्गीय निर्मल कौर के निधन पर गोल्फ क्लब के कैडी भी खासे दुखी हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:55 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:55 PM (IST)
नाम से नहीं पुत व काके कहकर बुलाते थे कैडियों को
नाम से नहीं पुत व काके कहकर बुलाते थे कैडियों को

विकास शर्मा, चंडीगढ़ : स्वर्गीय फ्लाइंग सिख पद्मश्री मिल्खा सिंह और उनकी पत्नी स्वर्गीय निर्मल कौर के निधन पर गोल्फ क्लब के कैडी भी खासे दुखी हुए। ज्यादातर कैडियों ने बताया कि मिल्खा सिंह और उनकी पत्नी निर्मल कौर इतने अच्छे स्वभाव के थे कि कभी भी उन्होंने किसी कैडी को नाम लेकर नहीं पुकारा। वह सभी कैडियों को हमेशा पुत या काके कहकर ही पुकारते थे। इतना ही नहीं जब भी किसी को कोई भी जरूरत होती तो निर्मल मिल्खा सिंह कैडियों की जरूरत को पूरा करने के लिए सबसे आगे रहती थी। हम भी उन्हें अपने परिजनों की तरह मानते थे।

ऐसे दी थी फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' की पार्टी

स्वर्गीय निर्मल कौर मिल्खा सिंह के कैडी रहे मोंटी ने बताया कि जब 'भाग मिल्खा भाग' रिलीज हुई थी, तो मैडम मिल्खा ने उनके लिए खासतौर पर एक शो बुक किया था। हम सभी को सिनेमा हाल में बुलाया गया और फिल्म दिखाई गई। इतना ही नहीं मैडम हमारा इतना ख्याल रखती थीं कि उन्होंने इंटरवल के दौरान सभी के लिए जूस और पॉपकॉर्न की व्यवस्था की थी। इसके बाद सभी को बड़े होटल में खाना खिलाया गया। यह सब आयोजन इसलिए था क्योंकि वह हमें अपने परिवार का हिस्सा मानती थीं। कई कैडियों को खुद अस्पताल ले गई थीं मैडम मिल्खा

कैडी अरुण ने बताया कि स्वर्गीय निर्मल कौर ऐसे स्वभाव की थी कि जब कोई कैडी उन्हें नहीं दिखता था तो वह उसके बारे में पूछती थी। इतना नहीं अगर कोई बीमार होता तो उसको लेकर खुद अस्पताल ले जाती थीं। दवाई के साथ उसे फल आदि भी लेकर देती थी। इतना ही नहीं मिल्खा सिंह खुद कई गोल्फर्स को अपनी पुरानी गोल्फ किट व अन्य सामान उपहार स्वरूप दे देते थे। वैष्णो माता दर्शन के लिए भेज दिए थे सभी कैडी

कैडी राजू पाल बताते हैं कि एक बार मिल्खा सिंह और उनकी पत्नी निर्मल कौर से किसी कैडी ने वैष्णो देवी माता के दर्शनों को जाने की बात कही। मजाक में मैडम ने कहा इन सभी को भी ले जाओ, यह बात वहीं खत्म हो गई। अगले हफ्ते मैडम ने तीन बसें बुक करवा दी और सभी कैडियों को वैष्णों देवी माता के दर्शनों के लिए भेज दिया। जमीन से जुड़ा है मिल्खा परिवार

कैडी गुरविदर सिंह ने बताया कि स्वर्गीय मिल्खा सिंह, स्वर्गीय निर्मल कौर रहे हो या फिर उनके बेटे जीव मिल्खा सिंह, पूरा परिवार जमीन से जुड़ा हुआ है। किसी भी ने जब भी मिल्खा सिंह का दरवाजा मदद के लिए खटखटाया तो इस परिवार ने उसे निराश नहीं किया। उनके निधन से हम ऐसा महसूस कर रहे हैं जैसे हमारे किसी अपने का निधन हुआ हो।

chat bot
आपका साथी