टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में 634 पॉजिटिव केस, चार लोगों की मौत

कोरोना संक्रमण लगातार घातक होता जा रहा है। वीरवार को शहर में एक ही दिन में 634 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए और पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:01 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:01 AM (IST)
टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में 634 पॉजिटिव केस, चार लोगों की मौत
टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में 634 पॉजिटिव केस, चार लोगों की मौत

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : कोरोना संक्रमण लगातार घातक होता जा रहा है। वीरवार को शहर में एक ही दिन में 634 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए और पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। इनमें 381 पुरुष और 253 महिलाएं संक्रमित पाई गई हैं। अब तक 36,404 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई। सेक्टर-30 के 40 साल के शख्स की पंचकूला के अलकेमिस्ट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। शख्स को किडनी की बीमारी थी। सेक्टर-51 की 52 साल की महिला की जीएमएसएच-16 में इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला को किडनी और हाइपरटेंशन की बीमारी थी। मनीमाजरा के 70 साल के बुजुर्ग की पीजीआइ में मौत हो गई। बुजुर्ग को किडनी और हाइपरटेंशन की बीमारी थी। सेक्टर-26 के 62 साल के बुजुर्ग की जीएमसीएच-32 में मौत हो गई। बुजुर्ग को डायबीटीज की बीमारी थी। अब तक कोरोना से 427 लोगों की मौत हो चुकी है। चार हजार से पार हुए कोरोना एक्टिव केस

एक हफ्ते पहले शहर में कोरोना एक्टिव केस तीन हजार तक थे और अब 4,273 तक पहुंच चुके हैं। 24 घंटे में 2,984 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग अब तक 3,74,392 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्ट कर चुका है। इनमें से 3,36,913 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 1,075 लोगों के कोरोना सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए। 482 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 31,704 संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। 55 लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी जांच रिपोर्ट शुक्रवार शाम तक आएगी। चंडीगढ़ कोरोना अपडेट

-वीरवार को आए नए कोरोना पॉजिटिव केस-634

-शहर में कोरोना एक्टिव मरीज-4,273

-24 घंटे में लोगों का कोरोना टेस्ट-2,984

-अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में कुल लोग-36,404

-वीरवार को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए संक्रमित मरीज-482

-अब तक कोरोना से हुई कुल मौत-427

-अब तक संक्रमण से ठीक हुए कुल मरीज-31,704

-अब तक शहर में इतने लोगों का किया गया कोरोना टेस्ट-3,74,392

-अब तक शहर में इतने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव-3,36,913

chat bot
आपका साथी