पीएम मोदी से प्रोत्साहित बुकमैन संदीप की एजुकेशन हट के रूप में नई शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात में बुकमैन संदीप कुमार के काम की प्रशंसा से प्रोत्साहित संदीप ने शिक्षा के लिए एजुकेशन हट के रूप में शुरुआत की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:30 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:30 AM (IST)
पीएम मोदी से प्रोत्साहित बुकमैन संदीप की एजुकेशन हट के रूप में नई शुरुआत
पीएम मोदी से प्रोत्साहित बुकमैन संदीप की एजुकेशन हट के रूप में नई शुरुआत

सुमेश ठाकुर, चंडीगढ़ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 'मन की बात' में बुकमैन संदीप कुमार के काम की प्रशंसा से प्रोत्साहित संदीप ने शिक्षा के लिए एजुकेशन हट के रूप में शुरुआत की है। संदीप ने मनीमाजरा की सौ से ज्यादा झुगियों में रहने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से स्पेशल शिक्षा का केंद्र बनाया है। इसके तहत झुगियों में रहने वाले बच्चों को दोपहर दो से शाम सात बजे तक पढ़ाएंगे। एजुकेशन हट की शुरुआत रविवार को ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट के फाउंडर समाजसेवी रविदर बिल्ला ने दी। संदीप ने बताया कि मेरा उद्देश्य बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा देते हुए जीवन में सफल इंसान बनाना है।

यह है एजुकेशन हट

पॉलीथिन से ढकी हुई एजुकेशन हट में स्टूडेंट्स के बैठने के लिए कुर्सियां, किताबें और स्टेशनरी रखने के लिए अलमारी है। जहां पर बच्चे समय और जरूरत के अनुसार आएंगे और पूरी तरह से फ्री शिक्षा हासिल कर सकेंगे। इस हट में पढ़ाई के लिए स्कूल न जाने वाले बच्चों से लेकर सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चे भी आ सकते हैं। ताकि उन्हें स्कूल के साथ घर के पास भी बेहतर पढ़ाई मिल सके। शिक्षा विभाग के शिक्षक और चंडीगढ़ पुलिस के कर्मचारी देंगे सेवाएं

एजुकेशन हट में शहर के सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक और चंडीगढ़ पुलिस में कार्यरत कर्मचारी खुद की इच्छा अनुसार सेवाएं देंगे। हट के संचालन के लिए संदीप के साथ शहर के शिक्षा विभाग से कृष्ण राठी, शाम सुंदर, विक्रांत और पुलिस से अमनदीप पान्नू, शाम सुंदर सहित करीब 15 अन्य लोग फ्री में सेवाएं देंगे। 2017 से फाउंडेशन चला रहे संदीप

संदीप कुमार वर्ष 2017 से ओपन आइज फाउंडेशन चला रहे हैं। संदीप ने खुद की अजीविका की शुरुआत रद्दी उठाने से की, जिसमें वह ट्राईसिटी से रद्दी उठाने का काम करते हुए पढ़ाई के लिए उपयोगी सामान को छांटते और उसे जरूरतमंद बच्चों को फ्री में देते थे। उस कार्य से संदीप को शहर में बुकमैन के नाम से जाना गया। कोरोना काल में स्कूल बंद होने के बाद संदीप ने एजुकेशन आन व्हील प्रोजेक्ट को लांच किया जिसमें वह शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर बच्चों और बड़ों को पढ़ाई करवाते रहे हैं। प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री भी हो चुके हैं मुरीद

एजुकेशन आन व्हील के लिए संदीप को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में सराहा था। इसके अलावा फ्री में पुस्तकें देने के लिए संदीप की प्रशंसा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद्र सिंह भी कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी