वर्किंग वूमेन हॉस्टल से लेकर ओल्ड एज में ऑनलाइन होगी बुकिंग

वर्किंग वूमेन हॉस्टल में एक बार महिला के जाने के बाद दूसरे महीने की शुरुआत में बुकिंग होती है और ओल्ड एज होम में तीन से छह महीने के बाद बुकिंग होती है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:56 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 11:56 AM (IST)
वर्किंग वूमेन हॉस्टल से लेकर ओल्ड एज में ऑनलाइन होगी बुकिंग
वर्किंग वूमेन हॉस्टल से लेकर ओल्ड एज में ऑनलाइन होगी बुकिंग

चंडीगढ़, सुमेश ठाकुर। वर्किंग वूमेन हॉस्टल सेक्टर-24 और ओल्ड एज होम सेक्टर-15 और 43 की सारी जानकारी अब ऑनलाइन उपलब्ध होगी। यदि आपको बुकिंग करानी है, तो भी ऑनलाइन ही अप्लाई करना होगा। सोशल वेलफेयर विभाग ने पारदर्शिता को कायम रखने के लिए सारी प्रक्रिया ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि वर्किंग वूमेन हॉस्टल में एक बार महिला के जाने के बाद दूसरे महीने की शुरुआत में बुकिंग होती है और ओल्ड एज होम में तीन से छह महीने के बाद बुकिंग होती है। उसके बीच में यदि कोई वर्किंग महिला या ओल्ड एज पर्सन चला जाता है, तो जगह खाली रहती है।

24 घंटे में अपडेट की जाएगी जानकारी

सोशल वेलफेयर विभाग की तरफ से ऑनलाइन प्रक्रिया में साफ किया है कि जगह खाली होने के बाद 24 घंटे के अंदर जानकारी अपडेट की जाएगी और सात दिन में उसे किसी दूसरे व्यक्ति को जगह दे दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार कोरोना काल में खाली पड़े वर्किंग वूमेन हॉस्टल और ओल्ड एज होम्स के कारण ऐसा करने की प्लानिंग की है। वर्किंग वूमेन तीन सौ और ओल्ड एज होम में पांच सौ के करीब लोग रहते हैं। 

लोगों को सुविधा देने के लिए एक कोशिश की है। ऑनलाइन पोर्टल बनाने के लिए अपील कर दी गई है। कोरोना काल से पहले ही इसे औपचारिक तौर पर शुरू भी कर दिया जाएगा।

यशपाल गर्ग, सेक्रेटरी, सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी