पानी के रेट कम करवाने के लिए भाजपा अध्यक्ष मिले सलाहकार से

भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सलाहकार मनोज कुमार परिदा को मिला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Mar 2020 10:24 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2020 10:24 PM (IST)
पानी के रेट कम करवाने के लिए भाजपा अध्यक्ष मिले सलाहकार से
पानी के रेट कम करवाने के लिए भाजपा अध्यक्ष मिले सलाहकार से

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सलाहकार मनोज परिदा को मिला। जिसमें मेयर राजबाला मलिक, कमेटी चेयरमैन शक्ति प्रकाश देवशाली भी उपस्थित थे। इस बैठक में पानी के रेट रिवाइज करने पर चर्चा की गई। अध्यक्ष अरुण सूद और मेयर राजबाला मलिक ने 25 फरवरी को जो पानी के रेट कम करने का प्रस्ताव पास किया है, उसे ही लागू करने की मांग सलाहकार से की। जबकि दिसंबर माह में सदन ने पानी के रेट दो से तीन गुना बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया था, इसे ही भाजपा पार्षद अब रिवाइज करवाना चाहते हैं। अब भाजपा पार्षद मान रहे हैं कि दिसंबर माह में जो पानी के रेट बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया गया था, वह काफी ज्यादा है और शहरवासी भी इसके खिलाफ है। 25 फरवरी को जब भाजपा पार्षदों ने रेट कम करने का प्रस्ताव पास किया था। उस समय कमिश्नर और भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद के बीच जमकर बहस भी हुई थी। जबकि प्रशासन ने दिसंबर माह में बढ़ाए गए रेट पर लोगों की आए सुझावों और आपतियों पर कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी का चेयरमैन कमिश्नर केके यादव को ही बनाया गया है। कमिश्नर रिपोर्ट प्रशासन को देंगे

कमिश्नर अगले सप्ताह सुझावों और आपत्तियों का निपटारा करके अपनी रिपोर्ट प्रशासन को भेज देंगे। अंतिम फैसला प्रशासक वीपी सिंह बदनौर को ही करना है। भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद पानी के रेट कम करवाकर शहर में अपना दबदबा बढ़ाना चाहते हैं। इसलिए अरुण सूद ने पानी का रेट कम करवाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। सूद ने कहा कि हर साल पांच प्रतिशत पानी के रेट नहीं बढ़ने चाहिए। उन्होंने सलाहकार को हर तीन साल बाद दस प्रतिशत रेट बढ़ाने की मांग रखी। सलाहकार मनोज परिदा ने प्रतिनिधिमंडल की बाते सुनने के बाद आश्वासन दिया कि सदन की भावनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी