डेराबस्सी में बर्ड फ्लू की पुष्टि से हड़कंप, मुर्गे-मुर्गियों को मारा जाएगा

हरियाणा के बरवाला क्षेत्र से सटे डेराबस्सी हलके के दो पोल्ट्री फार्मों से लिए गए नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 08:49 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 08:49 AM (IST)
डेराबस्सी में बर्ड फ्लू की पुष्टि से हड़कंप, मुर्गे-मुर्गियों को मारा जाएगा
डेराबस्सी में बर्ड फ्लू की पुष्टि से हड़कंप, मुर्गे-मुर्गियों को मारा जाएगा

संवाद सहयोगी, डेराबस्सी (मोहाली):

हरियाणा के बरवाला क्षेत्र से सटे डेराबस्सी हलके के दो पोल्ट्री फार्मों से लिए गए नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई। नमूनों की जांच में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीजेज भोपाल की ओर से बर्ड फ्लू की पुष्टि की गई है। इसे देखते हुए अब मोहाली जिला प्रशासन ने फ्लू के संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावित मुर्गियों को मारने की तैयारी कर ली है। इसके अलावा पोल्ट्री उत्पाद अर्थात अंडों को भी नष्ट किया जाएगा।

डिप्टी कमिश्नर मोहाली गिरीश दयालन ने बताया कि बर्ड फ्लू के संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावित क्षेत्र में मुर्गे-मुर्गियों को मारने से ही संक्रमण को रोका जा सकता है। इसके लिए पांच-पांच सदस्यों वाली 25 टीमें बना दी गई हैं। उन्हें आवश्यक पीपीई किटों के अलावा फेस मास्क तथा आवश्यक सुरक्षा साधनों से लैस कर डेराबस्सी भेजा जाएगा। 22 जनवरी (शुक्रवार)से मुर्गे-मुर्गियों को मारने काम शुरू किया जाएगा। इसके बाद गड्ढे खोदकर मुर्गे-मुर्गियों तथा अंडों को जमीन में दबा दिया जाएगा। करीब 50 हजार मुर्गे-मुर्गियों को मारेंगी टीमें

उन्होंने बताया कि लगभग पचास हजार के करीब प्रभावित पक्षियों कि कलिग किए जाने की संभावना है । इसके अलावा आसपास के 10 किलोमीटर के क्षेत्र में विशेष निगरानी की जा रही है। किसी भी तरह से अचानक पक्षियों की मौत को तुरंत संज्ञान में लिया जाएगा। संक्रमण फैलने का खतरा

- हरियाणा के बरवाला बेल्ट के से सटा है यह क्षेत्र

- पिछले दिनों बरवाला में के पोल्टी फार्मो में भी हुई थी बर्ड फ्लू की पुष्टि

- गांव बेहड़ा के रायल एवं अल्फा पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों के मरने पर कराई गई थी जांच

- पक्षियों से यह संक्रमण मनुष्यों में भी फैलने का है खतरा

- प्रशासन ने इसके लिए डाक्टरों की टीमें तैयार कर दी हैं

-प्रभावित पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले लोगों की भी होगी जांच

chat bot
आपका साथी